सलमान ने कांट-छांट कर सूरज-आथिया की फिल्म कर दी इतनी छोटी
लगता है सलमान खान अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क हैं। यह जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' की रीमेक है। ऐसे में तुलना होना लाजिमी है। खैर, खबर है कि सलमान खान ने इस फिल्म में काफी कांट-छांट की है और इस वजह से यह
नई दिल्ली। लगता है सलमान खान अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क हैं। यह जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' की रीमेक है। ऐसे में तुलना होना लाजिमी है। खैर, खबर है कि सलमान खान ने इस फिल्म में काफी कांट-छांट की है और इस वजह से यह फिल्म 30 मिनट छोटी हो गई है।
जिया खान की मौत के बाद अब बॉयफ्रेंड ने खोले दिल के राज
फिल्म 'हीरो' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने यह बात बताई है। उन्होंने कहा, 'फिल्म बनाने से पहले ही मैंने सलमान से पूछा था कि आप क्या चाहते हैं। मैंने कहा कि यदि आप मेरे साथ नहीं बैठेंगे तो मैं इसे पूरी नहीं कर पाऊंगा। आपको मेरे साथ एडिट करवाने के लिए बैठना ही पड़ेगा ताकि आप बता सको कि क्या सही है और क्या गलत। क्या काम करेगा और क्या नहीं।'
शाहरुख ने अपने पिता की पसंदीदा हीरोइन के साथ ली सेल्फी
इस पर सलमान उनके साथ बैठे आैर फिल्म की लंबाई 30 मिनट कम करने की बात कही। तो फिल्म अब दो घंटे चार मिनट की होगी। निखिल के मुताबिक, 'किसी ने मुझसे पूछा था कि 'हीरो' एक शब्द में क्या है तो मैंने कहा 'सलमान खान'।' निखिल, कंगना और इमरान स्टारर फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के भी डायरेक्टर हैं।
हनी सिंह के गायब होने को लेकर पंजाबी सिंगर ने किया बड़ा खुलासा
उन्होंने इस बारे में कहा, 'हीरो' एक प्रोड्यूसर की फिल्म है, जबकि 'कट्टी बट्टी' एक डायरेक्टर की फिल्म है। आपको बता दें कि फिल्म 'हीरो' से सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। सुभाष घई और सलमान खान ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।