Move to Jagran APP

'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर हाईकोर्ट की रोक

पटना हाई कोर्ट ने मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर रोक लगा दी है। याचिका में फिल्म के उस सीन पर आपत्ति‍ जताई गई है, जिसमें मल्लि‍का ने अपने नग्न शरीर को तिरंगे से लपेट रखा है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह फिल्म

By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 03 Mar 2015 02:13 PM (IST)
Hero Image

पटना। पटना हाई कोर्ट ने मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर रोक लगा दी है। याचिका में फिल्म के उस सीन पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें मल्लिका ने अपने नग्न शरीर को तिरंगे से लपेट रखा है।
अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी, जब तक कि इससे विवादित सीन को हटाया नहीं जाता है।

यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने वाली है। याचिकाकर्ता के मुताबिक फिल्म के इस सीन से राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेंसर बोर्ड और संबंधित प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है।

'डर्टी पॉलिटिक्स' के इस सीन पर पहले भी विवाद होता रहा है। इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश के बाद इस ओर राष्ट्रध्वज का कथित रूप से अपमान करने का मामला दर्ज किया गया था।
पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह होली पर 6 मार्च को रिलीज होगी। रिलीज टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और इस फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिंग बताई गई है।

फिल्म के निर्देशक केसी बोकाडिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पहले मेरी फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 'घाघरा' गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है, तो हमने सोचा कि एक और गाना रिकॉर्ड किया जाए।'

गौरतलब है कि यह फिल्म राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड से प्रेरित बताया जाता है, जबकि बोकाडिया ने इससे इनकार किया है। भंवरी देवी हत्याकांड का मामला भी अदालत में चल रहा है।

जानिए, मदर टेरेसा विवाद पर कौन सी एक्ट्रेस ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

तो पूछ कर ही किया था एक्ट्रेस को 'किस'!

काले हिरण शिकार मामले में सलमान पर फैसला टला

बाप रे! विज्ञापन के लिए आमिर-किरण को मिला 2 करोड़ का ऑफर

पूनम पांडे ने एक बार फिर उतारे कपड़े

इस हीरोइन का कहना है कि मुझे बिकनी पहनने की आदत नहीं...