Move to Jagran APP

'सलमान को बचाने के लिए ड्राइवर बोल रहा है झूठ'

अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में पेशी के दौरान सोमवार को अभियोजन पक्ष के वकील प्रदीप घरात ने कहा कि दुर्घटना के दिन सलमान ने बकार्डी रम पी रखी थी, जो देखने में पानी जैसी ही दिखती है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2015 08:12 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में पेशी के दौरान सोमवार को अभियोजन पक्ष के वकील प्रदीप घरात ने कहा कि दुर्घटना के दिन सलमान ने बकार्डी रम पी रखी थी, जो देखने में पानी जैसी ही दिखती है।

सलमान खान को ये क्या कह गए असद्दुदीन ओवैसी

28 सितंबर, 2012 में सलमान की लैंड क्रूजर कार से हुई दुर्घटना में उनपर चल रहे गैर-इरादतन हत्या का मुकदमे में आज से अंतिम जिरह शुरू हो गई। पिछले दो सप्ताहों में इस मामले में सलमान खान एवं उनके ड्राइवर अशोक सिंह के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

बुधवार को इस मामले में सलमान खान एवं उनके ड्राइवर अशोक सिंह के बयानों को गलत साबित करते हुए सत्र न्यायाधीश डी.डब्ल्यू देशपांडे के सामने अभियोजन पक्ष के वकील प्रदीप घरात ने कई तर्क रखे और सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में मर चुके महत्त्वपूर्ण गवाह का बयान भी मान्य होना चाहिए।

सोनाक्षी ने जब पिता शत्रुघ्न सिन्हा को चलना सिखाया!

घरात ने कोर्ट को बताया कि दुर्घटना की रात जुहू के रेन बार में सलमान खान, उनके भाई सुहैल खान एवं दो मित्रों कमाल खान एवं विक्रम फड़नीस ने सफेद बकार्डी रम, कॉकटेल, चिकन और प्रॉन का ऑर्डर दिया था।

घरात के अनुसार बार के मैनेजर रिजवान अली ने वेटर मोले को इस समूह की सेवा में लगाया था। वकील घरात के अनुसार रिजवान और मोले ने कोर्ट में यह ऑर्डर दिए जाने की बात स्वीकार की है। घरात के अनुसार बकार्डी पानी जैसी दिखती है और सलमान के हाथ में पानी जैसा ही गिलास दिख रहा था। यदि उन्होंने बकार्डी न पी होती तो उनके रक्त में 62 मिलीग्राम एल्कोहल न पाया जाता।

घरात ने इस मामले के मर चुके चश्मदीद गवाह रवींद्र पाटिल के कोर्ट में दिए बयान को स्वीकार करने की मांग सत्र न्यायाधीश से की। उन्होंने इस हेतु इंडियन इविडेंस एक्ट, 1872 की धारा 33 का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए कुछ निर्णय भी सामने रखे।

घरात के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल ने ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और अपने बयान मे बताया था कि गाड़ी सलमान खान ही चला रहे थे, वह स्वयं (पाटिल) उनके बगल में बाईं ओर की सीट पर बैठे थे और पीछे की सीट पर कमाल खान बैठे थे। रवींद्र पाटिल ने कोर्ट में दिए अपने बयान में यह भी कहा था कि दुर्घटना के बाद सलमान और कमाल खान दोनों भाग गए थे।

जब अभिषेक को पहनने पड़े अमिताभ बच्चन के जूते!

घरात ने सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह को झूठा करार देते हुए कहा कि उसने वही कहा है, जो उसे सलमान के पिता सलीम खान ने कोर्ट में बोलने का आदेश दिया। घरात के अनुसार अशोक सिंह दुर्घटना के समय उस जगह मौजूद ही नहीं था। अब वह किन कारणों से सलमान के बचाव में आगे आया है, ये पता नहीं।