Move to Jagran APP

हिट एंड रन केस में सलमान के वकील का चौंकानेवाला बयान

हिट एंड रन मामले में सलमान खान की ओर से अपनी सजा के खिलाफ बॉम्‍बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2015 11:07 AM (IST)

मुंबई। हिट एंड रन मामले में सलमान खान की ओर से अपनी सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया। सलमान के वकील ने फाइल (अभिलेख-पुस्तिका) से कुछ दस्तावेजों के गायब होने का दावा किया। अभिलेख-पुस्तिका, उन दस्तावेजों का संग्रह होता है, जो अदालत रजिस्ट्री द्वारा तैयार किया जाता है और अपील पर सुनवाई से पहले दोनों पक्षों को दिया जाता है।

सलमान ने कांट-छांट कर सूरज-आथिया की फिल्म कर दी इतनी छोटी

न्यायमूर्ति एआर जोशी की अदालत में सलमान के वकील अमित देसाई की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बचाव से संबंधित कुछ दस्तावेज फाइल में नहीं हैं, इसलिए बचाव पक्ष बहस नहीं कर सकता। अर्जी के अनुसार, अन्य चीजों के अलावा फाइल में पुलिसकर्मी रवींद्र पाटिल की ओर से मीडिया को दिए साक्षात्कार से संबंधित दस्तावेज नहीं है। रवींद्र उस समय सलमान का अंगरक्षक था। वह दुर्घटना का एक गवाह भी था।

शाहरुख ने अपने पिता की पसंदीदा हीरोइन के साथ ली सेल्फी

देसाई ने कहा कि फाइल हाईकोर्ट के नियमों के मुताबिक, तैयार होनी चाहिए, जो नहीं हुआ है। अभियोजन ने इसका खंडन किया। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त तय कर दी।

'कौन कितने पानी में' देखने पहुंचे रितिक रोशन