हिट एंड रन केस: 27 मार्च को कठघरे में होंगे सलमान, जज करेंगे सवाल
2002 के हिट एंड रन केस में एक नया मोड़ सामने आया है। इस केस में फंसे अभिनेता सलमान खान को 27 मार्च को कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। इस दौरान उन्हें कठघरे में खड़े होकर जज के सवालों का जवाब भी देना
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 25 Mar 2015 03:30 PM (IST)
मुंबई। 2002 के हिट एंड रन केस में एक नया मोड़ सामने आया है। इस केस में फंसे अभिनेता सलमान खान को 27 मार्च को कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। इस दौरान उन्हें कठघरे में खड़े होकर जज के सवालों का जवाब भी देना पड़ेगा।
ओह! तो सुष्मिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ही चला रही हैं चक्कर! एक सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 27 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है। इस दिन वह अपने वकीलों के साथ नहीं बैठेंगे। उन्हें कठघरे में खड़ा होना पड़ेगा और जज सीधे उनसे ही सवाल पूछेंगे।पाकिस्तान ने 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' के लिए रखी ये शर्त!
सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात को उन्होंने अपनी लैंडक्रूजर कार से बांद्रा की एक बेकरी शॉप के बाहर पटरी पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य जख्मी हो गए थे। इस केस में सभी गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इस बार सलमान खान की बारी है।'पीकू' के ये पोस्टर देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
माना जा रहा है कि 27 मार्च को सलमान खान से इस हादसे के बारे में और गवाहों के बयान पर सवाल पूछे जा सकते हैं। इस हादसे के दौरान उन पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप है। इससे पिछले वाली सुनवाई में एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इस हादसे के बाद सलमान खान न तो घटनास्थल और न ही अपने घर पर पाए गए थे। उन्हें वकील के घर से गिरफ्तार किया गया था।62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, कंगना बनी 'क्वीन'