'सनी लियोन को देश से निकालो'
सनी लियोन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को रिलीज से पहले भी खूब विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म तो रिलीज हो गई, लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। एक संगठन ने अब फिल्म पर पाबंदी के साथ-साथ सनी लियोन को देश से निकालने की मांग कर दी है।
By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 10:07 AM (IST)
मुंबई। सनी लियोन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को रिलीज से पहले भी खूब विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म तो रिलीज हो गई, लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। एक संगठन ने अब फिल्म पर पाबंदी के साथ-साथ सनी लियोन को देश से निकालने की मांग कर दी है।
पढ़ें : चार दिन में कमाए 28 करोड़ रुपये पहले बजरंग दल ने सनी का विरोध किया था और अब हिंदू जनजागृति समिति ने फिल्म पर बैन के साथ साथ सनी को देश से बाहर निकालने को लेकर सेंसर बोर्ड को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में समिति ने धमकी दी है कि अगर थिएटरों में फिल्म पर बैन नहीं लगा तो समिति के लोग सिनेमाघरों के बाहर हंगामा करेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। यही नहीं संस्था ने सनी को देश से बाहर निकालने की भी बात की है। पढ़ें : हनुमान चालीसा से शुरू होगी फिल्म
समिति का कहना है कि ऐसी फिल्में भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। फिल्म की लीड हीरोइन सनी लियोन का किरदार भारतीय मर्यादा को ठेस पहुंचता है। फिल्म की शुरुआत भले ही हनुमान चालीसा से हुई हो, लेकिन फिल्म एक डर का माहौल पैदा करती है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी फिल्म में हनुमान चालीसा का इस्तेमाल करना हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। इसलिए अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दी है तो इसके लिए बोर्ड भी जिम्मेदार है। इससे पहले इंदौर और भोपाल में भी सनी का जमकर विरोध हुआ था। उनके खिलाफ नारेबाजी हुई थी।