हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' पर विवाद
भारत सहित दुनियाभर में टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही 'जुरासिक वर्ल्ड' एक विवाद में फंसती नजर आ रही है। इसके एक डायलॉग में 'पाकी' शब्द का इस्तेमाल हुआ, इसी पर बवाल शुरू हो गया है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 20 Jun 2015 07:48 AM (IST)
मुंबई। भारत सहित दुनियाभर में टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही 'जुरासिक वर्ल्ड' एक विवाद में फंसती नजर आ रही है। इसके एक डायलॉग में 'पाकी' शब्द का इस्तेमाल हुआ, इसी पर बवाल शुरू हो गया है।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही 'जुरासिक' सीरीज की ताजा रिलीज फिल्म में एक सीन के डायलॉग में पैकीसेफालोसोरस जाति के डायनासॉर के बेकाबू हो जाने की बात कही गई है। इस डायलॉग में पैकीसेफालोसोरस के लिए छोटे रूप में 'पाकी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। अब इस कहे को नस्लीय भेदभाव और जातिवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।जब बॉलीवुड कलाकार मुंबई की बारिश से हुए परेशान यह आम है कि ब्रिटेन में पाकिस्तानियों के लिए नस्लीय टिप्पणी के तौर पर 'पाकी' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। फिल्म के संवाद में इस्तेमाल किया यह शब्द इसी नस्लीय टिप्पणी की तरह लग रहा है। इस डायलॉग ने सिनेमाहाल में बैठे कई दर्शकों को असहज कर दिया। पाकिस्तान के ताल्लुक रखने वाले ब्रिटिश कॉमेडियन गूसी बियर भी इन्हीं दर्शकों में से एक रहे।
सगाई की खबर के बाद अब दीपिका क्यों बढ़ाने लगी हैं रणवीर से दूरियां? बियर ने लोकल मीडिया से कहा कि जब फिल्म में उन्होंने ये डायलॉग सुना तो वो चौंक गए। बियर ने बताया 'फिल्म में जैसे ही ये शब्द सुना, वैसे ही थिएटर में लोगों की हंसी गूंज गई। आस-पास बैठे लोग भी उन्हें और उनके दोस्त को देखने लगे।'
बियर ने इस टि्प्पणी पर अपने ही अंदाज में एतराज भी जताया है। उन्होंने यू-ट्यूब पर 'बॉयकॉट जुरासिक वर्ल्ड, से नो टू पाकीसॉरस' नाम का वीडियो जारी किया है।मुग्धा गोडसे ये किसके साथ खुलेआम ले रही हैं सनबाथ?