जानिए कैसे मिली अनुष्का को सक्सेस
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम समय में सफलता की सबसे अगली पायदान को छू रही हैं अनुष्का शर्मा। दीपिका पादुकोण के बाद वे दूसरी ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें फीस के अलावा मेहनताना के रूप में फिल्म के बिजनेस में भी हिस्सेदारी मिलती है। वे अपनी पहली फिल्म की सुनहरी यादों का
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम समय में सफलता की सबसे अगली पायदान को छू रही हैं अनुष्का शर्मा। दीपिका पादुकोण के बाद वे दूसरी ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें फीस के अलावा मेहनताना के रूप में फिल्म के बिजनेस में भी हिस्सेदारी मिलती है। वे अपनी पहली फिल्म की सुनहरी यादों को आज भी जेहन में ताजा रखे हुई हैं। रैंप से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक के सफर को वे साझा करते हुए कहती हैं, 'रैंप से फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर मैंने काफी जल्दी तय कर लिया। सब कुछ काफी जल्दी-जल्दी हो गया। जब मुझे बताया गया था कि मैं 'रब ने बना दी जोड़ी' में हूं, उसके एक महीने पहले ही मैंने दिल्ली फैशन वीक में भाग लिया था। इस तरह दिल्ली फैशन वीक के एक महीने के बाद ही मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। मैंने रैंप मॉडलिंग बहुत अधिक नहीं की है, इसलिए कैमरा एंगल से मैं ज्यादा वाकिफ नहीं थी। मुझे खुद को तैयार करना पड़ा। मैंने डांस की ट्रेनिंग ली श्यामक डावर से। उनकी कोरियोग्राफी में ही मैंने 'रब ने..' में डांस किया था। जिम भी रेगुलर जाने लगी थी, खुद को मांजने के लिए। स्क्रिप्ट रीडिंग भी मैंने की। धीरे-धीरे प्रोग्रेस किया और खुद को तैयार कर लिया 'रब ने..' की शूटिंग के लिए। मैं आज भी उसी रुटीन को फॉलो करती हूं। आगे भी करती रहूंगी। मुझे यों ही नहीं मिली है सक्सेस और मेरे ख्याल से उसी में मेरी सफलता का सार है।'
(मुंबई प्रतिनिधि)