अक्षय कुमार को मदद की जरूरत: रितिक रोशन
'रुस्तम' जहां 50-60 के दशक में सेट मर्डर-थ्रिलर फिल्म है, वहीं 'मोहेंजो-दारो' सिंधु घाटी सभ्यता के दौर की प्रेम कहानी है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 12:47 PM (IST)
मुंबई। इस 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला होने वाला है। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' और रितिक रोशन की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' रिलीज हो रही हैं।
स्टार कास्ट के हिसाब से दोनों बड़ी फिल्में हैं, और दोनों ही इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हैं। मगर प्रमोशंस की रेस में खिलाड़ी बाजी मारते दिख रहे हैं, क्योंकि बॉलीवुड सेलेब्रटीज 'रुस्तम' को प्रमोट करते ज्यादा दिख रहे हैं। जब इस बारे में रितिक से सवाल किया गया, उन्होंने बेहद मजेदार जवाब दिया। रितिक ने कहा- ''ये अच्छी बात है। ये एक बिरादरी (फिल्म इंटस्ट्री) है। यदि किसी को सहारे की जरूरत है, तो हमें सहारा देना चाहिए।'' रितिक के इस बयान को अक्षय कुमार पर चुटकी की तरह देखा जा रहा है। शायद रितिक कहना चाहते हैं, कि अक्षय की फिल्म को सपोर्ट की जरूरत अधिक है। मोहेंजो-दारो के लिए दिल्ली पहुंचे रितिक रोशन और पूजा हेगड़े, देखें तस्वीरें आपको बता दें, कि सलमान खान, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर जैसे सेलेब्रटीज ने 'रुस्तम' को सोशल मीडिया में प्रमोट किया है। वहीं रितिक की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' के लिए अभी तक किसी सेलेब्रटी ने कुछ नहीं बोला है। गौरतलब ये है, कि दोनों ही फिल्में पीरियड ड्रामा हैं।
अक्षय कुमार ने बताया क्यों घाटे में नहीं रहेगी उनकी फिल्म रुस्तम 'रुस्तम' जहां 50-60 के दशक में सेट मर्डर-थ्रिलर फिल्म है, वहीं 'मोहेंजो-दारो' सिंधु घाटी सभ्यता के दौर की प्रेम कहानी है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित रुस्तम में अक्षय के साथ इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और अरजन बाजवा मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
रुस्तम को प्रमोट करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया नया टेलेंट वहीं, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहेंजो-दारो' में रितिक के साथ पूजा हेगड़े, नितीश भारद्वाज, अरूणोदय सिंह और कबीर बेदी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।