Move to Jagran APP

100 करोड़ का घाटा उठाकर भी इस रिश्ते को निभाएंगे रितिक रोशन!

रितिक अपनी फ़िल्म मोहेंजो-दाड़ो और अक्षय की फ़िल्म 'रुस्तम' को लेकर भी यही बात कहते हैं कि हम दोनों की फिल्में उस वक्त भी क्लैश हुईं और उनकी फिल्म कामयाब नहीं रही।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 04:33 PM (IST)
Hero Image

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। भाई हो तो ऐसा! रितिक रोशन 100 करोड़ का घाटा उठाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने बड़े भाई से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहते। भाई भी सगा नहीं, फ़िल्मी है।

रितिक रोशन की काबिल और शाह रूख़ ख़ान की रईस 25 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर टकरा रही हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों में से कोई टन से मस ना हुआ और टक्कर नहीं टली। रितिक इस क्लैश को लेकर अपनी राय रखते हुए कहते हैं- ''दोनों ही फिल्में कामयाब हों। मैं यही चाहूंगा, लेकिन इतना तय है कि हम दोनों ही 100 करोड़ का नुकसान करेंगे। रितिक का मानना है कि कोई दो लोग अपनी फ़िल्में एक साथ लेकर आयें, तो इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, लेकिन दिक्कत सिर्फ़ यह है कि हम जितना कमायेंगे नहीं, उससे अधिक लॉस कर देंगे। अगर हम दोनों की ही फ़िल्में अच्छी नहीं चली तो इंडस्ट्री से 100 करोड़ चले जायेंगे।''

इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ की फ़िल्म रईस को नहीं होने देंगे रिलीज़, मिली धमकी!

रितिक अपने और शाह रूख़ के रिश्ते को बिजनेस से ऊपर मानते हुए कहते हैं- ''इससे हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं होगा।'' रितिक अपनी फ़िल्म मोहेंजो-दाड़ो और अक्षय की फ़िल्म 'रुस्तम' को लेकर भी यही बात कहते हैं कि हम दोनों की फिल्में उस वक्त भी क्लैश हुईं और मेरी फिल्म कामयाब नहीं रही, लेकिन मैं चाहूंगा कि इस बार हम दोनों की फ़िल्में हिट रहें, ताकि हम सेलेब्रेट कर सकें।''

इसे भी पढ़ें- संजय दत्त को उम्मीद नहीं थी, बेटी जैसी आलिया उनके साथ ऐसा करेंगी!

आपको बता दें कि करण जौहर की फ़िल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाह रूख़ ने रितिक के बड़े भाई का किरदार निभाया था। फ़िल्म में शाह रूख़ रितिक के किरदार को हमेशा सिखाते रहते थे, कि ज़िंदगी में उन्हें क्या करना है, क्या नहीं, लेकिन अभी तो छोटे भइया यानी इंडायरेक्टली अपने बड़े भइया को बॉक्स आॅफिस के गुर बता रहे हैं।