Move to Jagran APP

Exclusive: रितिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर पहले ही देख चुके थे 'मोहेंजो-दारो' का भविष्य?

हाल ही में हुए एक इवेंट में मीडिया कर्मियों को हिदायत दी गई, कि मोहेंजो-दारो से जुड़े सवाल ना पूछे जाएं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2016 10:23 AM (IST)
Hero Image

संजय मिश्रा, मुंबई। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहेंजो-दारो का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र हुआ है, ये किसी से से छिपा नहीं है। ऐसे में रितिक रोशन मीडिया से कन्नी काट रहें हैं।

हाल ही में एक ब्रांड के साथ रितिक ने एक डील साइन की, लेकिन जब ब्रांड फेस बने रितिक ने मुंबई में अपने इस को लांच किया, तो इस संस्था के मीडिया प्रभारी ने मीडिया-कर्मियों को बार-बार हिदायत दी, कि रितिक से मोहेंजो-दारो के बारे में बिलकुल भी बात नहीं करें। सभी ने बात को समझा और मीडिया के सदस्यों ने संस्था के लोगों को तसल्ली दी, कि वो फिल्म के बारे में रितिक से कोई सवाल नहीं पूछेंगे। हालांकि ये बात कुछ अटपटी लगती है, क्योंकि आजकल तो पोस्ट रिलीज प्रमोशंस का दौर है, पर रितिक फिल्म के बारे में बात करने को तैयार नहीं।

इस इंटरनेशनल फिल्ममेकर ने बताया शिवाय के ट्रेलर को हॉलीवुड से बेहतर

लगता है रितिक रोशन मीडिया कर्मियों के सवालों से वाकिफ थे, और अंदर से इतना डर गए कि जब सवाल-जवाब का मौका आया, तो भाग खड़े हुए। मोहेंजो-दारो को लेकर रितिक और आशुतोष की बड़ी-बड़ी बातों का जवाब तो लोग मांगेंगे ही।

आंखें-2 के किरदारों को खुलासा, जानें क्या है अमिताभ बच्चन का किरदार

फिल्म की आलोचना पहली झलक आने के बाद ही शुरू कर हो गई थी। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं, कि रितिक और आशुतोष को पहले से ही इस बात का अंदाजा था, कि मोहेंजो-दारो इस हाल तक पहुंच सकती है। तभी तो मीडिया को भी फिल्म रिलीज के बाद ही दिखाई गई।

कुछ इस तरह अ फ्लाइंग जट को प्रमोट कर रही हैं एकता कपूर, देखें वीडियो

वैसे रितिक मीडिया के साथ आपकी ये आँख-मिचौली कब तक चलेगी, शायद तब तक, जब तक मोहेंजो-दारो पर समय की परत ना चढ़ जाए, क्योंकि घाव कितना भी बड़ा क्यों ना हो, समय के साथ भर तो ज़रूर जाता है।