'हंटर' के डायरेक्टर फिल्म में चाहते थे आज के 'अमोल पालेकर'
फिल्ममेकर हर्षवर्धन कुलकर्णी का कहना है कि जब वो 'हंटर' में एक प्रोटोगॉनिस्ट के रोल के लिए कास्टिंग कर रहे थे तो उनके दिमाग में आज के दौर के अमोल पालेकर थे। यह बात उनको गुलशन देवैया में नजर आई।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 17 Mar 2015 01:06 PM (IST)
मुंबई। फिल्ममेकर हर्षवर्धन कुलकर्णी का कहना है कि जब वो 'हंटर' में एक प्रोटोगॉनिस्ट के रोल के लिए कास्टिंग कर रहे थे तो उनके दिमाग में आज के दौर के अमोल पालेकर थे। यह बात उनको गुलशन देवैया में नजर आई।
कुलकर्णी ने कहा, 'मैंने कई लोगों से इस रोल के लिए मुलाकात की। मैं 'हंटर' के लिए आज के अमोल पालेकर को खोज रहा था। जब मैं गुलशन से मिला तो मुझे वो इंट्रेस्टिंग लगा। मैंने उसे स्क्रिप्ट दी।' गुलशन ने कहा, 'क्या मुझे मंदार का रोल ऐसा करना चाहिए जैसा अमोल पालेकर किया करते थे?' मैंने कहा, तुम्हे स्क्रिप्ट समझ आ गई है।' गुलशन ने रोल के लिए क्षीण व्यक्ति का लुक अपनाया है।' डायरेक्टर कहते हैं, 'हंटर' का सब्जेक्ट सेक्स एडिक्शन के बारे में है। यह बहुत पहले से उनके दिमाग में था। मगर यह आइडिया इस फिल्म को स्लेजी बनाने का बिलकुल नहीं था।' वे कहते हैं, 'जब मैंने फिल्म लिखी तो मैंने इसे कई लोगों के साथ बांटा। उनका रिस्पांस अच्छा था। मैंने बहुत ही महीन रेखा का ध्यान रखा है। इसलिए फिल्म न बहुत स्लेजी है और न बहुत आर्टी।'