Move to Jagran APP

'लव जिहाद' में नहीं, 'प्यार' में विश्वास करती हूं - करीना कपूर

करीना कपूर प्यार के अहसास में विश्वास करती हैं। उनका मानना है कि ये जाति और धर्म की परवाह किए बिना दो लोगों के बीच होता है। इसलिए वो लव जिहाद जैसे शब्दों को नहीं मानती और कहती हैं कि उन्होंने कभी इस तरह की बातों के बारे में सोचा

By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 06 Nov 2014 04:14 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। करीना कपूर प्यार के अहसास में विश्वास करती हैं। उनका मानना है कि ये जाति और धर्म की परवाह किए बिना दो लोगों के बीच होता है। इसलिए वो लव जिहाद जैसे शब्दों को नहीं मानती और कहती हैं कि उन्होंने कभी इस तरह की बातों के बारे में सोचा भी नहीं।

जब उनसे लव जिहाद के बारे में पूछा गया तो सैफ अली खान से शादी रचा चुकी करीना ने कहा, मुझे प्यार के अहसास में विश्वास है।

करीना ने आगे कहा, 'सैफ के विचार बहुच ऊंचे हैं और वो लव जिहाद पर (एक खुले पत्र के जरिए) अपने विचार साझा भी कर चुके हैं। उन्होंने एक हिन्दू से शादी की, जो मैं हूं और हमारी सभ्य शादी हुई थी। '

प्यार के बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसे बयां नहीं किया जा सकता। इसमें जोश है, लस्ट है...बहुत सारी चीजें हैं। ये दो लोगों के बीच होता है। अब अगर कोई हिन्दू है और अगर उसे एक मुसलिम इंसान से प्यार हो जाता है तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप किसी से ये नहीं पूछ सकते कि क्या आप मुसलमान हैं या हिन्दू हैं, तभी प्यार करेंगे। प्यार एक अहसास है, एक भावना है। इसलिए मैं लव जिहाद में विश्वास नहीं करती। मैं प्यार में विश्वास करती हूं।'

दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान के साथ करीना की अगली फिल्म की कहानी एक हिन्दू लड़की और एक मुसलिम लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित है। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। इस बारे में करीना ने कहा, 'मैं सलमान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। हम परिवार की तरह हैं। शादी से पहले भी उन्होंने मेरे साथ काम किया था और अब शादी के बाद भी कर रहे हैं। तो मैं उत्साहित हूं।'

फिल्म में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं फिल्म में चांदनी चौक की एक लड़की का किरदार निभा रही हूं। दिल्ली से मेरा बहुत बड़ा जुड़ाव रहा है क्योंकि मैंने यहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग की है तो मुझे इस शहर से प्यार है। '

पढ़ेंः 'बजरंगी भाईजान' के साथ ली कबीर खान ने तस्वीर

पढ़ेंः 2015 की दिवाली और ईद सलमान के नाम पर बुक