Move to Jagran APP

अनुपम खेर ने आइफा में किया खुलासा, जब हो गए थे वो दिवालिया

अनुपम खेर ने आइफा अवॉर्ड्स में अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बात एक्टिंग की करें तो उनकी बहुमुर्खी एक्टिंग का कोई जोड़ नहीं। अपनी जबरदस्‍त एक्टिंग की विरासत को और इच्‍छुक लोगों के बीच बांटने के लिए इन्‍होंने एक एक्टिंग स्‍कूल भी शुरू किया, लेकिन ये

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 05 Jun 2015 04:54 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अनुपम खेर ने आइफा अवॉर्ड्स में अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बात एक्टिंग की करें तो उनकी बहुमुर्खी एक्टिंग का कोई जोड़ नहीं। अपनी जबरदस्त एक्टिंग की विरासत को और इच्छुक लोगों के बीच बांटने के लिए इन्होंने एक एक्टिंग स्कूल भी शुरू किया, लेकिन ये बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि ये स्कूल खोलना उनकी इच्छा के साथ-साथ उनकी मजबूरी भी थी।

मणिपुर हमले पर ट्वीट कर विवादों में फंसे रितिक रोशन

अनुपम खेर दरअसल आइफा 2015 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 11 साल पहले अपने करियर के उस दौर में वह फिल्म निर्माण के हर दूसरे पक्ष पर विफल हो चुके थे। उस समय वह पूरी तरह से दिवालिया हो चुके थे। इसका एक कारण उन्होंने यह भी बताया कि उनके सपने हकीकत में कहीं ज्यादा ऊंचे थे।

कहीं 'टाइगर्स' के लिए मैगी विवाद का फायदा तो नहीं उठाना चाह रहे इमरान?

इसके आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने भविष्य के लिए कलाकारों को तैयार करने के लिए एक छोटे से ही कमरे में एक्टिंग स्कूल शुरू कर लिया। इस कमरे की क्षमता थी सिर्फ 12 छात्रों की। इन 12 छात्रों के साथ ही उन्होंने अपना एक्टिंग स्कूल शुरू किया। हालांकि अनुपम खेर की तरह उनका एक्टिंग स्कूल भी अब अपनी काफी बड़ी पहचान बना चुका है।

ये क्या...दीपिका के बॉयफ्रेंड से एक लड़के को हुआ प्यार!

उन्होंने मलेशिया सरकार से भी गुजारिश की है कि वह वहां भी अभिनय का टैलेंट सीखने के लिए एक्टिंग स्कूल खोले जाएं। इससे एक नए पेशे को भी शुरू करने में मदद मिलेगी। इस तरह से एक स्कूल से दो तरह की काम पूरे हो सकते हैं। आपको बता दें कि अनुपम खेर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने भले ही इंडस्ट्री में कदम निगेटिव रोल्स के साथ रखा हो, लेकिन उसके बाद इनके कई रूप दर्शकों को देखने को मिले।