Move to Jagran APP

हेमा मालिनी के आरोप का मृतक बच्‍ची के पिता ने दिया जवाब

राजस्‍थान के दौसा में सड़क हादसे का शिकार हुईं भाजपा सांसद और फिल्‍म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर हादसे का शिकार हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। हालांकि साथ ही उन्‍होंने इस हादसे के लिए मारी गई बच्‍ची के पिता को ही जिम्‍मेदार ठहराया है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2015 03:03 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। राजस्थान के दौसा में सड़क हादसे का शिकार हुईं भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर हादसे का शिकार हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। हालांकि साथ ही उन्होंने इस हादसे के लिए मारी गई बच्ची के पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है। उधर बच्ची के पिता ने कहा कि हेमा एक बड़ा नाम है इसलिए उन्हें आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए।

पीड़ित परिवार की नाराजगी के बाद ऐशा देओल ने दिया मदद का भरोसा

दौसा में हुए इस हादसे में हेमा मालिनी को भी काफी चोट आई है। वहीं इस एक्सिडेंट में दो साल की बच्ची की मौत हो गई और पांच लोग घायल हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर इस हादसे में गलती किसकी थी। लेकिन हेमा मालिनी ने अपनी सफाई पेश कर दी है।

हेमा मालिनी ने दौसा सड़क हादसे के लिए मारी गई बच्ची के पिता को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों को सही से पालन किया होता, तो यह हादसा नहीं हुआ होता। बच्ची की जान नहीं गई होती।'

बच्ची की मौत से बेहद दुखी हूं - हेमा मालिनी

इसके साथ ही हेमा ने मीडिया पर यह आरोप लगाया कि उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उनहोंने कहा, 'हादसे के वक्त मैं असहाय थी। मैं सदमे में थी तब मीडिया ने सनसनी फैलाई और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई।'

हेमा ने हादसे के वक्त मौजूद लोगों पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'भीड़ में खड़े लोगों ने भी मानवीयता नहीं दिखाई। ऐसे लोगों के लिए मैं कहूंगी कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और भगवान उन्हें सदबुद्धि दे। मेरी संवेदना उस बच्ची और परिवार के साथ है जिसकी बेकार में जान चली गई।'

दूसरी तरफ मृतक बच्ची के पिता ने हेमा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मेरी गलती? उस रोड पर जाने का कोई और रास्ता नहीं है। मैंने इंडीकेटर्स भी ऑन किए थे।' उन्होंने आगे कहा, 'हेमा मालिनी एक बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें बोलने से पहले कम से कम सोच लेना चाहिए। मुझपर आरोप लगाने की बजाए अगर वो मेरी बच्ची को अपने साथ अस्पताल ले जाती तो उसे बचाया जा सकता था।' दुर्घटना पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगी हेमा मालिनी