जापान में फिर होगा प्यार , शाहरुख़ खान के डायरेक्टर की है ऐसी तैयारी
फिल्म में लता मंगेशकर के गाने सायोनारा को आज भी लोग याद करते हैं। भारतीय फिल्मों को जापान में ख़ासा पसंद किया जाता है और रजनीकांत वहां सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 02:13 PM (IST)
मुंबई। साठ के दशक में आई फिल्म ' लव इन टोकियो ' तो आपको याद होगी। उस फिल्म ने भारतीय सिनेमा प्रेमियों के दिलों में प्यार की जो जैपनीज़ छवि कायम की थी, वो एक बार फिर से बड़े परदे पर ज़िंदा होने जा रही है।
ख़बर है कि हाल ही में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा को लेकर यूरोप में एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले इम्तियाज़ अली अब जापानी प्रोडक्शन के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इस इंडो- जैपनीज़ कोलेबरेशन में एक रोमांटिक फिल्म बनाई जायेगी जिसका नाम ' लव इन टोकियो ' रखा गया है। इस फिल्म को इम्तियाज़ , जापान की नामी कंपनी शोचिकु की सहयोगी कंपनी विंडो सीट फिल्म्स के साथ मिल कर बनाएंगे। फिल्म को इम्तियाज़ के भाई आरिफ अली डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने अरमान जैन स्टारर फिल्म ' लेकर हम दिवाना दिल ' का निर्देशन किया था। इस प्रोजेक्ट के लिए ' लव इन टोकियो ' के राइट्स पहले से ही जापानी कंपनी ने खरीद कर रख लिए हैं। बताया जा रहा है कि जापान में इस साल गर्मियों के बाद शूट होने वाली इस फिल्म में दोनों देशों के कलाकार होंगे। साल 1966 में आई प्रमोद चक्रवर्ती डायरेक्टेड फिल्म ' लव इन टोकियो ' में जॉय मुखर्जी और आशा पारिख की लीड जोड़ी थी जबकि प्राण और महमूद भी बेहतरीन भूमिकाओं में थे।वीडियो :जैकलिन फर्नांडिस ने वरुण-सुशांत को नया चैलेंज , कुबूल है क्या ?
फिल्म में लता मंगेशकर के गाने सायोनारा को आज भी लोग याद करते हैं। भारतीय फिल्मों को जापान में ख़ासा पसंद किया जाता है और रजनीकांत वहां सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।