Move to Jagran APP

रिचा चड्ढा की फिल्‍म ने कान्‍स फेस्टिवल में बढ़ाया भारत का मान

कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में भारत के लिए वो बहुत ही गौरवान्वित पल था, जब निर्देशक नीरज घेवाण की पहली फिल्‍म 'मसान' दिखाए जाने पर इसे पांच मिनट तक लंबा स्‍टैंडिंग अवेशन मिला। इस फिल्‍म में श्‍वेता त्रिपाठी और रिचा चड्ढा हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 20 May 2015 06:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए वो बहुत ही गौरवान्वित पल था, जब निर्देशक नीरज घेवाण की पहली फिल्म 'मसान' दिखाए जाने पर इसे पांच मिनट तक लंबा स्टैंडिंग अवेशन मिला। इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी और रिचा चड्ढा हैं। इस फिल्म की प्रीमियर से पहले नीरज घेवाण ने यह तस्वीर पोस्ट की थी।

लेखक सुधीश कामथ ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की और उन्होंने इसे भारत के लिए बहुत ही गौरवान्वित पल बताया। निर्देशक नीरज घेवाण ने भी ट्वीट कर इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। रिचा चड्ढा भी इस फिल्म को मिली इतनी सराहना से काफी भावुक नजर आईं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'मसान' को 'ए सर्टेन रिगार्ड' श्रेणी में दिखाया गया। बनारस पर बेस्ड इस फिल्म में चार लोगों की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने में तीन साल लग गए। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के खत्म होते ही चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में किसी फिल्म को पांच मिनट तक लगातार स्टैंडिंग अवेशन मिलना वाकई में गौरवपूर्ण बात है।