Move to Jagran APP

क्या जेल में फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं संजय दत्त?

एक तरफ जहां संजय दत्त अपनी 14 दिनों की फरलो मंजूर होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने 'तुरंग' नाम की एक फिल्म रजिस्टर कराई है। 'तुरंग' एक मराठी शब्द है जिसका मतलब होता है 'जेल' और इस फिल्म को हिंदी और मराठी दोनों

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 13 Dec 2014 08:41 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। एक तरफ जहां संजय दत्त अपनी 14 दिनों की फरलो मंजूर होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने 'तुरंग' नाम की एक फिल्म रजिस्टर कराई है।

'तुरंग' एक मराठी शब्द है जिसका मतलब होता है 'जेल' और इस फिल्म को हिंदी और मराठी दोनों नामों के साथ रजिस्टर कराया गया है। हालांकि इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन खबरें आ रही हैं कि संजय जेल में इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि अभिनेता स्क्रिप्ट तो लिख रहे हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है कि वो इसी सब्जेक्ट पर फिल्म लिख रहे हैं।

संजय दत्त का प्रोडक्शन हाउस 'हसमुख पिघल गया' नाम की एक फिल्म बना रहा है जिसमें अरमान रलहान और अनिंदता नायर मुख्य किरदारों में होंगे। इसका निर्देशन सेजल शाह करेंगी। अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगे।

संजय दत्त पर जल्द ही बायोपिक भी बनेगी, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे और फिल्म में संजय का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर उनकी पहली पसंद हैं। माना जा रहा है कि फिल्म पीके की रिलीज के बाद इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।

पढ़ेंः संजय दत्त को चाहिए जेल से 14 दिन की छुट्टी

पढ़ेंः संजय दत्त की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर