कहां गई राखी , पंजाब पुलिस ने कहा नहीं मिली , टीम ने कहा पुलिस ले गई
मामला पिछले साल का है जब एक चैनल पर राखी सावंत ने कथित कमेंट किया था जिसके बाद वाल्मीकि समाज ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई थी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 04 Apr 2017 11:30 PM (IST)
मुंबई। ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत की गिरफ़्तारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ पंजाब पुलिस ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी सावंत की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी तो दूसरी तरफ राखी की पी आर टीम का दावा है कि राखी पंजाब पुलिस के साथ ही है।
सुबह बताया गया कि पंजाब पुलिस ने मुंबई आ कर राखी की गिरफ़्तारी की है। समाचार एजेंसी ए एन आई ने ये ख़बर दी है। इस बीच एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में लुधियाना के डी सी पी ध्रुमन निम्बाले के हवाले से बताया गया है कि राखी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई थी जिसे बुधवार को लौटना है और वो अभी ट्रेन में है। उन्हें राखी नहीं मिली है। इस बीच राखी सावंत की प्रवक्ता पारुल चावल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया है कि राखी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है और उनका वाट्सएप पर राखी से संपर्क हुआ है।यह भी पढ़ें: जब भींगी भींगी रातों में लंदन झूमा और अदनान को लिफ्ट करा दिया
मामला पिछले साल का है जब एक चैनल पर राखी सावंत ने कथित कमेंट किया था जिसके बाद वाल्मीकि समाज ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई थी और अदालत में पेश न होने पर इस नौ मार्च को राखी के खिलाफ वारंट इशू हुआ था। राखी ने इस मामले में अपने को बेक़सूर बताते हुए कहा था कि वो सोशल वर्क करती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो सलमान खान नहीं है इसलिए उन पर आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा। वो फिल्मों में काम करने के साथ सिर्फ समाज सेवा करती हैं। महर्षि वाल्मीकि के संदर्भ में सिर्फ वो अपने बचपन में पढ़ी कहानी का उदहारण दे रही थीं।यह भी पढ़ें: जब भींगी भींगी रातों में लंदन झूमा और अदनान को लिफ्ट करा दिया