Move to Jagran APP

थप्पड़ कांड पर 'दीया और बाती' की दीपिका ने दी सफाई!

पिछले दिनों टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने को-एक्टर और सीरियल में सूरज का रोल कर रहे अनस राशिद को जोरदार तमाचा जड़ दिया, वो भी सेट पर पूरी यूनिट के सामने। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इस

By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 20 Mar 2015 03:53 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। पिछले दिनों टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभा रही एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने को-एक्टर और सीरियल में सूरज का रोल कर रहे अनस राशिद को जोरदार तमाचा जड़ दिया, वो भी सेट पर पूरी यूनिट के सामने।

'दीया और बाती' की हीरोइन ने हीरो को जड़ा तमाचा!

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों के मतभेद सुलझाए। इतना ही नहीं, दोनों एक्टर्स ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।

अब दीपिका का कहना है कि उनके बीच गलतफहमी हो गई थी जिसकी वजह से ये सब हुआ और अब उनकी गलतफहमियां दूर हो गई हैं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'आखिरकार अनस और मैं प्रोफेशनल ही हैं। हमारे बीच गलतफहमी हुई थी जिसे हमने सुलझा लिया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि हमारे निजी मतभेद स्क्रीन पर नज़र आए। आज हम जो भी हैं उसका श्रेय सिर्फ संध्या और सूरज के किरदार को ही जाता है। हमें इन किरदारों के चलते ही दर्शकों का प्यार मिला है और मैं अपने फैंस से कहना चाहती हूं कि हमने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं।'

फिल्म रिव्यू: हंटर (3 स्टार)

एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों को एक-दूसरे से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। दीपिका ने कहा, 'न ही मुझे अनस से माफी चाहिए और न ही उन्हें मुझसे क्योंकि हमें इसकी जरूरत ही महसूस नहीं होती। वो सिर्फ एक गुस्सा था क्योंकि एक दोस्त और को-एक्टर होने के नाते अगर उन्होंने घटना के वक्त माफी मांगी होती तो मुझे अच्छा लगता और मामला इतना बिगड़ता ही नहीं।'

आपको बता दें कि दीपिका को शूट के दौरान लगा था कि एक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। इसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि अनस ने दीपिका को अपशब्द तक कह डाले, जो एक्ट्रेस से बर्दाश्त नहीं हुए और उन्होंने अनस को जोरदार तमाचा रसीद दिया।

खैर, फैंस तो खुश हैं कि दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं।

मिथुन चक्रवर्ती को ईडी ने फिर भेजा समन