छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुई। भारतीय सिनेमा की एक सदी के उतार-चढ़ाव को पेश करते इस फेस्टिवल के सैकड़ों लोग गवाह बने। फेस्टिवल की शुरुआत फिल्मप्रेमियों व फिल्मी सितारों से खचाखच भरे सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में युवा फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म मसान
By Sachin kEdited By: Updated: Thu, 02 Jul 2015 05:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुई। भारतीय सिनेमा की एक सदी के उतार-चढ़ाव को पेश करते इस फेस्टिवल के सैकड़ों लोग गवाह बने। फेस्टिवल की शुरुआत फिल्मप्रेमियों व फिल्मी सितारों से खचाखच भरे सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में युवा फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म मसान के प्रीमियर के साथ हुई। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। फिल्म शुरू होने से पहले दर्शकों को इसके सभी कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिला।
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीईओ व दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त ने दैनिक जागरण के संस्थापक स्वर्गीय पूर्णचंद्र गुप्त एवं पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही, दैनिक जागरण के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ब्रैंड एंड स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट वसंत राठौर, स्ट्रैटजिक कंसल्टेंट मनोज श्रीवास्तव व आइएमपीए के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर फेस्टिवल का शुभारंभ किया।
रिलीज होने से पहले ही फिल्म देखना दर्शकों को वीआइपी होने का अनुभव तो करा ही रहा था, इसके निर्माण आदि से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकर वे रोमांचित भी हुए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास, गायक उदित नारायण व फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट भी मौजूद रहीं। इस बार की थीम रखी गई है सिनेमा फॉर हैप्पी लाइव्स यानी पांच जुलाई तक खुशियां ही खुशियां। वहीं, कंट्री पार्टनर अमेरिका है। प्रोजेक्ट हैप्पीनेस के तहत ऐसी पांच भारतीय व पांच विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी जो दर्शकों को खुशियों से भर देंगी। मसान के निर्देशक नीरज घेवन ने कहा कि फेस्टिवल का उद्देश्य प्रेरणादायी फिल्मों को आम जनमानस तक पहुंचाना और फिल्मों के प्रति समाज में रुचि पैदा करना है। जागरण समूह ने फिल्मों को शिक्षा व बदलाव का माध्यम बनाया है। जागरण ने फिल्मों के माध्यम से समाज को जोडऩे का जो काम छह वर्ष पहले शुरू किया था वह विशेष पहचान बना चुका है। अमेरिकी दूतावास के डिप्टी स्पोकपर्सन जॉन डिगोरी ने कहा कि विश्व सिनेजगत में बॉलीवुड की एक विशेष पहचान है।
मशहूर फिल्म निर्देशक हरिहरन ने कहा कि फिल्में नई पीढ़ी को उनके देश व समाज के अतीत के बारे में बताती हैं। इससे समाज अच्छे-बुरे में फर्क समझता है। इस अवसर पर मसान फिल्म की स्टारकास्ट विक्की कौशल, संजय मिश्रा, ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी, वरुण ग्रोवर, निखिल, रंजन, राहुल राम आदि दर्शकों से रूबरू हुए। फेस्टिवल के पहले दिन में आरती, एर्गो, दोस्ती, नदिया के पार फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
पढ़ेंः फ्रांस में भी जागरण फिल्म फेस्टिवल के कद्रदान