Exclusive: घर पर ऐसा बर्ताव करते हैं कॉमेडी के महारथी जॉनी लीवर
जेमी जल्द ही सोनी टीवी के नए रियलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में जय भानुशाली के साथ होस्टिंग करती नजर आयेगीं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 04 Apr 2017 12:57 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एक दौर में हिंदी सिनेमा में उनके लिए संवाद लिखे जाने लगे थे, क्योंकि वे जब परदे पर आते थे, कमाल कर जाते थे। दर्शक उनके दृश्यों के आने का इंतज़ार करते थे। हम बात कर रहे हैं जॉनी लीवर की। बाजीगर समेत अबतक 400 हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके जॉनी को दुनिया उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जानती हैं। वो दर्शकों के बेहद चहेते हैं लेकिन कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि जॉनी लीवर रियल लाइफ में काफी गंभीर रहने वाले लोगों में से एक हैं।
यह खुलासा खुद उनकी बेटी जेमी लीवर ने किया है। जेमी ने बताया है कि भले ही पापा की कॉमेडी देख कर लोग यही समझें कि वो घर में भी काफी मस्ती- मजाक या बच्चों के सामने जोक्स शेयर करते होंगे, तो यह लोगों की ग़लतफहमी है क्योंकि जॉनी रियल लाइफ में काफी स्ट्रिक्ट पिता हैं। जेमी बताती हैं कि पापा जब घर पर होते थे, तो घर के सारे बच्चे बिल्कुल अटेंशन मुद्रा में रहते थे। चूंकि जॉनी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि बच्चे अपनी स्टडी को बिल्कुल हल्के में लें। जेमी बताती हैं कि जॉनी की हमेशा यह कोशिश होती थी कि वो अपने बच्चों को यह समझाएं कि उनकी जिंदगी में एजुकेशन की कितनी अहमियत है। इसलिए जेमी कभी शुरुआती दौर में यह हिम्मत नहीं कर पायीं कि वो अपने पापा को यह बता सकें कि उन्हें कॉमेडी करनी हैं। जेमी बताती है कि जॉनी जहां भी टूर पर जाते थे, वहां से कॉमेडियन की सीडी लेकर आते थे और जेमी बिना बताये चुपचाप से उसे देखा करती थीं। उसी वक़्त से उन्हें मिमिक्री करने का शौक हो गया था। उन्होंने पाकिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन उमर शरीफ को बहुत फॉलो किया।टाइगर के सहारे करियर को दिशा नहीं देना चाहती हैं पटानी
जेमी बताती हैं कि पापा की वजह से लंदन मास्टर्स का कोर्स करने भी गयीं लेकिन दिल हमेशा कॉमेडी पर ही अटका रहा। अंतत: एक कॉमेडी शो के लिए जॉनी लंदन आये हुए थे, वहां जेमी ने उन्हें बता ही दिया कि वो पढ़ाई नहीं कॉमेडी करना चाहती हैं. जॉनी ने कहा कि जब वो परफॉर्म करेंगे तो दस मिनट जेमी को मिलेंगे और अगर वो खुद को साबित कर पायी तो आगे बढ़ने की अनुमति मिलेगी। जेमी के उस परफार्मेंस में स्टैंडिंग ओवेशन मिली और फिर यहां से जेमी ने कॉमेडी में अपने करियर की शुरुआत की।
विख्यात क्लासिकल सिंगर किशोरी अमोनकर का निधन , कई फिल्मों में गाया जेमी जल्द ही सोनी टीवी के नए रियलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में जय भानुशाली के साथ होस्टिंग करती नजर आयेगीं। जेमी इससे पहले कॉमेडी सर्कस महाबली टीवी शो और फिल्म किस किस को प्यार करूं में दिखी हैं।