क्या शाह रूख़ को ट्रेन से यात्रा करने का हक़ नहीं, जावेद अख़्तर ने उठाया सवाल
बताते चलें कि रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ 23 जनवरी को मुंबई से दिल्ली तक अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में ट्रेवल किया था और हर स्टेशन पर फैंस से इंटरेक्शन किया।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 25 Jan 2017 03:36 PM (IST)
मुंबई। 'रईस' के ट्रेन प्रमोशन के दौरान वड़ोदरा स्टेशन पर मची भगदड़ और एक शख़्स की मौत के लिए कुछ लोग शाह रूख़ ख़ान को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। ऐसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ ने किंग ख़ान को सपोर्ट किया है और साफ़ कहा है कि शाह रूख़ किसी भी तरह से इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।
मुंबई में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करके हुए वेटरन राइटर जावेद अख़्तर ने कहा कि इसमें शाह रूख़ की कोई ग़ल्ती नहीं थी। आप क्या कहना चाहते हो कि क्या शाह रूख़ को ट्रेन से यात्रा करने या रेलवे स्टेशन पर जाने का अधिकार नहीं है। जावेद ने आगे कहा कि ये रेल अथॉरिटीज़ और ट्रैफ़िक पुलिक की ज़िम्मेदारी है कि वो फैंस की सुरक्षा का सुनिश्चित करें और भीड़ को नियंत्रित करें। वहीं आयुष्मान खुराना ने कहा- ''मुझे लगता है कि आजकल सेलेब्रटीज़ को आसानी से कुछ भी कहा जा सकता है। ये एक दुर्भाग्यशाली घटना है, लेकिन फ़िल्म फ्रेटर्निटी का सदस्य होने के नाते मैं शाह रूख़ ख़ान सर को सपोर्ट करूंगा क्योंकि ये एक प्रमोशनल एक्टिविटी थी और सुरक्षा की चूक थी।'' इसे भी पढ़ें- फ़िल्म रिव्यू: मोहरे हैं गैंगस्टर और पुलिसकर्मी रईस आयुष्मान ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए आप किसी सेलेब्रिटी या मार्केटिंग टीम को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकते। एक दूसरी इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा- ''ये एक एक्टिविटी थी और वो लोग अपनी फ़िल्म को प्रमोट कर रहे थे। हम सभी अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के नए तरीक़े ईजाद करते हैं और फ़िल्मों को अच्छे इरादे से प्रमोट किया जाता है। हम फ़िल्मों की मार्कटिंग करते हैं और ये पहली बार नहीं था जब कोई अपनी फ़िल्म की मार्केटिंग करने के लिए ट्रेवल कर रहा है। हां निश्चित रूप से जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए थे।''
इसे भी पढ़ें- फ़िल्म रिव्यू: काबिल इमोशन के साथ फुल एक्शन बताते चलें कि रईस के प्रमोशन के लिए शाह रूख़ 23 जनवरी को मुंबई से दिल्ली तक अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में ट्रेवल किया था और हर स्टेशन पर फैंस से इंटरेक्शन किया। वड़ोदरा स्टेशन पर उन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस इकट्ठा हो गए। ट्रेन के जाने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक शख़्स की मौत हो गई। कुछ सियासी लोगों ने इसके लिए शाह रूख़ को ज़िम्मेदार माना था।