फिर चढ़ा जया बच्चन का पारा, स्टूडेंट्स को सुनाई खरी-खोटी
पापारैजी कैमरा और स्मार्टफोन की फ्लैश ने जया का मूड बिगाड़ दिया। बेहद गुस्सा होते हुए जया ने कैमरा और मोबाइल एटिकेट्स पर एक छोटा सा लेक्चर दे दिया।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 11:14 AM (IST)
मुंबई। एंग्री यंग मैन का खिताब कई साल पहले अमिताभ बच्चन को मिला था, लेकिन पर्दे से इतर इसकी सही हकदार मिसेज बच्चन यानि जया बच्चन हैं, जो अपने गुस्से को पब्लिकली जाहिर करने के लिए मशहूर हैं।
हाल ही में मुंबई के एक कॉलेज में जया बच्चन ने एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 500 स्टूडेंट्स की भीड़ उन्हें सुनने के लिए मौजूद थी। लेकिन इस दौरान पापारैजी कैमरा और स्मार्टफोन की फ्लैश ने जया का मूड बिगाड़ दिया। बेहद गुस्सा होते हुए जया ने कैमरा और मोबाइल एटिकेट्स पर एक छोटा सा लेक्चर दे दिया। जया ने कहा- ''कृपया फोटो नेना बंद करें। मुझे इससे नफरत है, क्यों ये मेरी आंखों को चुभता है। ये तमीज की बात है, जो भारतीयों को सीखनी होगी। सिर्फ इसलिए कि आपके पास कैमरा और मोबाइल है, आप किसी की भी फोटो किसी भी वक्त लेने लगेंगे? उस शख्स से पूछे बगैर।"सलमान ने किया ओलंपिक खिलाडियों को 1 लाख का ऐलान, लोग बोले- रुपए बांट रहे या मूंगफली जया का गुस्सा इतना कहने से भी कम नहीं हुआ। उन्होंने कॉलेजों में इसकी शिक्षा देने की जरूरत बताई। जया ने कहा- "ये बेसिक शिक्षा है, जो हर कॉलेज, स्कूल और माता-पिता को अपने बच्चों को देनी चाहिए। ये बहुत ही नाराज करने वाली बात है। मुझे अपने फोटो के लिए ना कहने की आजादी है। आप ठीक मेरे सामने बैठकर मेरी तस्वीर ले रहे हैं। मुझे अनुशासनहीनता से नफरत है।"
संडे को टाइगर श्रॉफ जो काम करते हैं, वो जानकर चौंक जाएंगे इसके बाद थोड़ा शांत होते हुए जया ने कहा- "अगर आपको लगता है कि मैं दादी मां की तरह बर्ताव कर रही हूं, तो वो तो मैं हूं।" हालांकि इस छोटे से लेक्चर के बाद सेशन अच्छे से पूरा हुआ।