'फोर्स 2' के लिए जॉन अब्राहम ने उठाया लाइफ़ का सबसे बड़ा रिस्क!
इस बात को लेकर वह कुछ दिन चिंतित तो रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि ज़ख्मी होने का मतलब नहीं कि वो एक्शन करना छोड़ देंगे।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:52 PM (IST)
मुंबई। जॉन अब्राहम एक्शन हीरो माने जाते हैं और स्टंट सीन के लिए उन्हें बॉडी डबल लेने की आदत नहीं है, क्योंकि जॉन को रिस्क लेना पसंद है, लेकिन इस बार 'फ़ोर्स 2' की शूटिंग के दौरान अधिक रिस्क ले लिया था। यह रिस्क ऐसा था कि वो अपने पैर भी गंवा सकते थे।
जॉन खुद बताते हैं कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में स्टंट करते हुए उन्होंने आपा खो दिया था और जब वह ज़मीन पर एक्सलरेट कर रहे थे तो अचानक उनका सिर दीवार से टकराने वाला था। ऐसे में उन्होंने दिमाग लगाया और अपने सिर को बचते हुए घुटनों को सामने कर दिया। जब वो उस तरह ज़ख्मी हुए तो उन्हें बुडापेस्ट के ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जो ब्लड क्लॉट हो गए थे उसे रॉड डालकर निकाला। वहां डॉक्टर्स ने बोला कि आपके पैर काटने पड़ेंगे। उस वक़्त जॉन बहुत डर गए थे। जॉन ने अपने मुंबई के डॉक्टर को फोन लगाया। वक़्त ने किया ऐसा सितम की माला सिन्हा को पहचानना हुआ मुश्किल जॉन को लगा कि शायद सब ठीक है, लेकिन उनके मुंबई के डॉक्टर ने उन्हें कहा कि वाकई जॉन के घुटने बहुत ज्यादा जख्मी हो गए थे और सही वक़्त पर इलाज नहीं होता तो वाकई पैरों को काटने की नौबत आ सकती थी। इस बात को लेकर वह कुछ दिन चिंतित तो रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि ज़ख्मी होने का मतलब नहीं कि वो एक्शन करना छोड़ देंगे। वो एक्शन करते रहेंगे और रिस्क लेते रहेंगे। जॉन की फ़िल्म 'फोर्स 2' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।