Move to Jagran APP

POK में इंडियन आर्मी के एक्शन पर जॉन अब्राहम ने कही ये बड़ी बात!

जॉन अब्राहम ने भारतीय सेना के जवानों को सच्चा हीरो बताते हुए अपनी फिल्म फोर्स 2 उन्हें समर्पित की है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 03:28 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'फोर्स 2' में जॉन अब्राहम खुद को बिल्कुल नए अंदाज में पेश कर रहे हैं। जॉन इस बार एक्शन तो कर रहे हैं, लेकिन उनके एक्शन में देशभक्ति का जज्बा शामिल है। फिल्म में अपने करेक्टर के अंदाज में ही जॉन ने इंडियन आर्मी की बॉर्डर के उस पार की गई कार्रवाई को सही कदम बताया है।

बुधवार रात को इंडियन आर्मी के स्पेशल कमांडोज ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के उस पार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) घुसकर कई आतंकवादी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है, जिसमें 38 आतंकी मारे गए। ये बेहद ऑप्रेशन सफल रहा और इंडियन आर्मी के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ। खास बात ये है कि इसमें भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल भी नहीं किया गया। गुरुवार को मुंबई में 'फोर्स 2' के ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, कि ये हाई टाइम है। ये कदम काफी पहले उठा लिया जाना चाहिए था। जॉन ने भारतीय सेना के जवानों को सच्चा हीरो बताते हुए अपनी फिल्म उन्हें समर्पित की है।

'फोर्स 2' के ट्रेलर में देखिए जॉन अब्राहम के दमदार पंचेज

वहीं, 'फोर्स 2' में निगेटिव रोल निभा रहे ताहिर राज भसीन ने कहा, कि आर्मी के इस कदम को डिफेंसिव नहीं, बल्कि प्रोटेक्टिव स्टेप के रूप में देखना चाहिए। 'फोर्स 2' में जॉन एसीपी यशवर्धन के किरदार में हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल में हैं।

भारतीय सेना पर आधारित बॉलीवुड की ये फिल्में