Move to Jagran APP

जॉनी लीवर ने की कैंसर पीडि़त कलाकार की मदद

बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने नेकदिली दिखाई है। उन्होंने गले के कैंसर से जूझ रहे नुक्कड़ फेम कलाकार अजय वाडेकर की आर्थिक मदद की। वाडेकर को दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक 'नुक्कड़' में गनपत हवलदार के किरदार से शोहरत मिली थी।

By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 06 Jan 2015 09:45 AM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने नेकदिली दिखाई है। उन्होंने गले के कैंसर से जूझ रहे नुक्कड़ फेम कलाकार अजय वाडेकर की आर्थिक मदद की। वाडेकर को दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक 'नुक्कड़' में गनपत हवलदार के किरदार से शोहरत मिली थी।

पढ़ें: हीरोइन ने सड़क पर की मनचले की जमकर धुनाई

जॉनी लीवर को जब यह पता चला कि वाडेकर गले के कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है तो वह उनकी मदद को पहुंच गए। यही नहीं, सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके जॉनी ने वादा किया है कि वह वाडेकर के लिए और धन जुटाएंगे।

पढ़ें: बॉलीवुड डिजाइनर की मौत का रहस्य गहराया

हाल में वाडेकर की कीमोथेरेपी हुई है जिसका खर्च उनके भतीजे ने उठाया। वाडेकर ने कहा, 'मैं एसोसिएशन से मदद की गुहार नहीं लगा सकता क्योंकि मैं इसका सदस्य नहीं हूं। इसकी सदस्यता धनराशि 11 हजार रुपये है जिसे मैं वहन नहीं कर सकता। लेकिन, मेरे पास जॉनी लीवर और सुरेश भगत जैसे दोस्त हैं जिन्होंने मेरी मदद की।'

पढ़ें: घर में घुसकर अभिनेत्री से रेप की कोशिश

वाडेकर ने कहा, 'शिवसेना ने भी मुझे कुछ रुपये दिए हैं। मुझे दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत है क्योंकि मेरी पत्नी जो कुछ कमाती है वह मुझे डॉक्टरों को दिखाने में चला जाता है।' 'यस बॉस', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'इंग्लिश बाबू देसी मेम' जैसी फिल्मों में काम करने वाले वाडेकर लंबे समय से कांदीवली में एक किराये के मकान में रह रहे हैं।