कमाई की रफ़्तार कम होने के बाद भी बन रहे हैं जॉली के रिकॉर्ड
एक हफ्ते में जॉली से अधिक सिर्फ रुस्तम, हाउसफुल 3 , राउडी राठौर और एयरलिफ्ट की कमाई हुई थी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 17 Feb 2017 01:39 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एल एल बी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है और ये फिल्म अब इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ग्रॉसर बन गई है।
फिल्म जॉली एल एल बी 2 ने सातवें दिन पांच करोड़ तीन लाख रूपये की कमाई की और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नेट कलेक्शन 77 करोड़ 71 लाख रूपये हो गया है। इसी के साथ ही एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कमाई करने वाली अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2017 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। आंकड़ों में मुताबिक इस साल पहले हफ्ते में शाहरुख़ खान की रईस ने 122 करोड़ 36 लाख और रितिक रोशन की काबिल ने 90 करोड़ 55 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं जॉली एलएलबी 2 , अक्षय कुमार के करियर की फिल्मों में भी ओपनिंग वीक में कमाई के मामले में पांचवे नंबर पर आ गई हैं। एक हफ्ते में जॉली से अधिक सिर्फ रुस्तम, हाउसफुल 3 , राउडी राठौर और एयरलिफ्ट की कमाई हुई थी।अक्षय की जॉली ने अब बेबी और हॉलीडे को इस तरह छोड़ा पीछे
सुभाष कपूर निर्देशित ये कोर्टरूम ड्रामा , उनकी ही डायरेक्ट की हुई फिल्म जॉली एल एल बी का दूसरा भाग है। पहले भाग में अरशद वारसी लीड रोल में थे।#JollyLLB2 Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr, Tue 9.07 cr, Wed 5.89 cr, Thu 5.03 cr. Total: ₹ 77.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2017