नेशनल अवार्ड कार्यक्रम स्थल के बाहर कल्कि कोचलीन से हुई छेड़छाड़
63वें नेशनल अवार्ड के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन के छेड़छाड़ हुई। इसकी शिकायत उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से की है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 07 May 2016 08:50 AM (IST)
मुंबई। दिल्ली में 63वें नेशनल अवार्ड के दौरान कल्कि कोचलीन को फिल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से नवाजा गया। इसी कार्यक्रम के बाद उनके साथ भीड़ ने छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत उन्होंने ऑर्गेनाइजर्स से की है। कल्कि शायद ही खास दिन पर हुए इस दुखद अहसास को भुला पाएं।
दरअसल, हुआ यूं कि कल्कि अवार्ड लेने के बाद कार्यक्रम स्थल से बाहर की ओर जा रही थीं। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ था। लेकिन सामने से अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट को आता देख, ये सिक्योरिटी गार्ड उनकी तरफ मुड़ गया। ऐसे में कल्कि बिल्कुल अकेली रह गईं। कल्कि को इस बात का अहसास तब हुआ, जब वो भीड़ के बीच फंस गईं।सैफ की बेटी इस नेता के पोते से लड़ा रही इश्क, किसिंग की तस्वीरें वायरल!स्पॉटब्वॉय.कॉम की खबर के मुताबिक, हद तो तब हो गई जब भीड़ में से किसी ने कल्कि के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद कल्कि सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर भागीं। हालांकि कार्यक्रम स्थल में दोबारा प्रवेश करने में उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि भीड़ उनके साथ हो गई थी।
बताया जा रहा है कि कल्कि पहले इस घटना की शिकायत पुलिस में करने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन इसके बाद उनका मन बदल गया और उन्होंने कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर्स से इसकी शिकायत की है। कल्कि के साथ हुई इस छेड़छाड़ की घटना ने नेशनल अवार्ड कार्यक्रम की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।