सियासत में खिलेगा दक्षिण भारतीय सिनेमा का 'कमल', आज है जन्मदिन
कमल हासन पिछले कुछ वक़्त से सियासी रूप से सक्रिय हो गये हैं और तमाम मुद्दों पर सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकते।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 07 Nov 2017 11:37 AM (IST)
मुंबई। भारतीय राजनीति में एक और कमल खिलने वाला है और इस बार इस कमल की एंट्री होगी दक्षिण भारत से, जब दिग्गज तमिल एक्टर कमल हासन सियासत की तरफ़ अपना पहला क़दम बढ़ाएंगे।
पिछले कुछ अर्से से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कमल हासन अभिनेता से राजनेता के सफ़र की शुरुआत जल्द कर सकते हैं। अब इस पर अहम जानकारी सामने आयी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की ख़बर के अनुसार, कमल 7 नवंबर को अपने 63वें जन्मदिन पर एक मोबाइल एप लांच कर रहे हैं, जिसके ज़रिए वो अपने फ़ैन और फॉलोअर्स से सीधे संपर्क में रहंगे। अपने फ़ैन क्लब की 39वीं एनिवर्सरी पर कमल हासन ने इस बात की भी पुष्टि की कि वो राजनीतिक पार्टी बनाकर अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करेंगे। यह भी पढ़ें: 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले देखिए 83 का वर्ल्ड कप
कमल हासन ने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी बिना किसी शोर-शराबे के लांच की जाएगी और एप लांच इस दिशा में पहला क़दम है। उन्होंने कहा कि पार्टी का ख़र्च उनके फ़ैंस उठाएंगे और एप पर फंड्स के खातों की जानकारी रखी जाएगी। कमल हासन ने ये भी कहा कि समाज के भले के लिए किसी के आगे हाथ फैलाना ग़लत नहीं है। अगर अमीर लोग अपने टैक्स ईमानदारी से अदा करें तो देश सही रास्ते पर आ जाएगा। यह भी पढ़ें: इस साल शादी, अगले साल 5 वेडिंग्स कर सकते हैं राजकुमार राव
बताते चलें कि कमल हासन पिछले कुछ वक़्त से सियासी रूप से सक्रिय हो गये हैं और तमाम मुद्दों पर सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकते। हाल ही में कमल ने हिंदू आतंकवाद पर बयान देकर सियासी खेमों में सनसनी मचा दी थी। कमल ने कहा था कि देश में हिंदू आतंकवाद की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, जिस पर काफ़ी हंगामा मचा था और उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी शिकायतें दर्ज़ हुई थीं।