कंगना ने निर्देशक के सामने रख दी थी ऐसी शर्त!
हाल ही में एक्टेस कंगना रनोट फिल्ममेकर सुजॉय घोष की फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छुक थीं लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए उनके सामने एक शर्त रख डाली। शर्त ये कि उन्हें भी फिल्म एडिटिंग को देखने की अनुमति दी जाए। सुजॉय घोष का अगला प्रोजेक्ट जापानी
By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 08:35 AM (IST)
मुंबई। हाल ही में एक्टेस कंगना रनोट फिल्ममेकर सुजॉय घोष की फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छुक थीं लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए उनके सामने एक शर्त रख डाली। शर्त ये कि उन्हें भी फिल्म एडिटिंग को देखने की अनुमति दी जाए।
अमिताभ को रह गया इस बात का मलाल... सुजॉय घोष का अगला प्रोजेक्ट जापानी उपन्यास पर आधारित है। कंगना भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली थीं। उनके इस प्रोजेक्ट में रहने और निकलने को लेकर काफी अटकलें भी लगाई जा रही थी। अब सुनने में आया है कि एक्ट्रेस की चाहत थी कि कॉन्ट्रेक्ट में ये बात भी लिखी जाए कि उन्हें फिल्म एडिटिंग का हिस्सा बनने की अनुमति दी जाएगी।
सूत्र ने बताया, 'वो चाहती थी कि उन्हें ये लिखित में दिया जाए कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर उन्हें भी दखल देने की पावर होगी। यदि वो किसी सीन को पसंद नहीं करती हैं तो उसे हटाने का निर्णय वो ले सकेंगी।' पिछले साल ही कंगना ने स्क्रीनप्ले कोर्स करने के लिए ब्रेक लिया था। न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल से यह कोर्स करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'क्वीन' में न सिर्फ कुछ डायलॉग लिखे थे बल्कि इसका क्रेडिट भी उन्हें दिया गया था। कंगना अब एडिटिंग कोर्स भी करना चाहती हैं।
प्रिटी जिंटा घूंघट में पहुंचीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर सूत्र ने बताया, 'कंगना इस मामले में आमिर खान से बहुत प्रभावित हैं। उनका मानना है कि किस तरह से आमिर अपने हर प्रोजेक्ट की हर स्टेज पर दखल देते हैं। इसी तरह उनकी भी इच्छा है कि वो भी अपनी फिल्म में एक्टर से इतर भी रोल अदा करें।' कंगना से इस बारे में बात नहीं हो सकी। वहीं सुजॉय ने इस बात से इन्कार किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में बात नहीं करना चाहता। इसके बारे में मैं मॉनसून के बाद घोषणा करूंगा।'मनोज बाजपेयी बने प्रोड्यूसर, तब्बू के साथ करेंगे पहली फिल्म