Move to Jagran APP

कंगना रनोट ने सरबजीत की बहन बनने से किया इंकार

कंगना रनोट भी सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक से बाहर हो गई हैं। इसका कारण हंसल मेहता का फिल्म से अलग होना है। वो अब जल्द ही अगले प्रोजेक्ट पर हंसल मेहता के साथ काम करेंगी। पिछले साल कंगना ने सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक में काम करने के लिए

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 18 May 2015 09:16 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। कंगना रनोट भी सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक से बाहर हो गई हैं। इसका कारण हंसल मेहता का फिल्म से अलग होना है। वो अब जल्द ही अगले प्रोजेक्ट पर हंसल मेहता के साथ काम करेंगी।

मीका से विवाद में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

पिछले साल कंगना ने सरबजीत पर बनने वाली बायोपिक में काम करने के लिए अपनी सहमति दी थी। मगर अब खबर है कि वो इस फिल्म से बाहर हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस ने ये फैसला तब लिया जब हंसल मेहता इस फिल्म से अचानक अलग हो गए।

सूत्रों ने कहा, 'पिछले साल अगस्त में जब हंसल मेहता ने कंगना से इस फिल्म के लिए बात की थी तो उन्होंने खुदको इसके लिए तैयार कर लिया था। पिछले हफ्ते यूएस में वो इस फिल्म पर काम करना भी शुरू कर चुकी थीं। अचानक जब ये घोषणा हुई कि फिल्म को उमंग कुमार निर्देशित करेंगे और हंसल मेहता फिल्म से बाहर हो गए हैं तो कंगना ने भी फिल्म से खुदको अलग करना सही समझा।'

फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!

कंगना इस बायोपिक में सरबजीत की बहन का किरदार निभाने वाली थी। दलबीर कौर ने अपने भाई को रिहा कराने के लिए एक असफल लड़ाई लड़ी थी। अब खबर है कि फिल्म 'मैरी कॉम' में उमंग कुमार के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में नजर आ सकती हैं। फिल्म के अधिकार लेखक और फिल्ममेकर जैशान कादरी के पास है।

कंगना के प्रवक्ता ने कहा, 'कंगना बायोपिक का हिस्सा थीं जब हंसल मेहता इसे डायरेक्ट करने वाले थे। अब दोनों ही दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।'

हंसल मेहता फिल्ममेकर्स से चिढ़े हुए हैं। वो कहते हैं, 'ये निर्णय तब लिया गया जब मैं देश से बाहर था। इस दौरान ऐसे लोगों को महत्व दिया गया जो इस योग्य नहीं है। कंगना और मैं साथ में काम करने के लिए तैयार हैं। हम जल्द ही इस बात को लेकर अधिकारिक घोषणा करेंगे।'

ईद पर रिलीज होगी 'बजरंगी भाईजान'