62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, कंगना बनी 'क्वीन'
62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों का जलवा रहा। मंगलवार को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हुई। खासकर कंगना रनौत अभिनीत क्वीन के नाम सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दर्ज हुआ। इसके अलावा, 'हैदर' और 'मैरी कॉम' ने तो विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते ही, फिल्म 'भूतनाथ
मुंबई [राज्य ब्यूरो]। 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों का जलवा रहा। मंगलवार को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हुई। खासकर कंगना रनौत अभिनीत क्वीन के नाम सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दर्ज हुआ। इसके अलावा, 'हैदर' और 'मैरी कॉम' ने तो विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते ही, फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' भी स्पेशल मेंशन कैटेगरी में शुमार हुई। इस फिल्म के बाल कलाकार पार्थो भालेराव के अभिनय की विशेष सराहना की गई।
सोमवार को हुई 28 वर्ष की हुई कंगना रनौत को क्वीन में जबर्दस्त अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया। कंगना इससे पहले भी नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं। 'फैशन' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए कन्नड़ अभिनेता विजय को चुना गया है। 'मैरी कॉम' को सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला। बेस्ट फीचर फिल्म के लिए कोर्ट को चुना गया है जो मराठी, अंग्र्रेजी, हिंदी और गुजराती में है। सभी पुरस्कार तीन मई को दिए जाएंगे।श्रेष्ठ हिंदी फिल्म- क्वीन
श्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म- मैरी कॉम
श्रेष्ठ डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार- आशा फॉर जाओर माझे
श्रेष्ठ निर्देशक- सृजित मुखर्जी (बंगाली फिल्म चतुष्कोने)
श्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनौत (हिंदी फिल्म क्वीन)
श्रेष्ठ अभिनेता- विजय (कन्नड़ फिल्म नानू अवानाला अवालू)
श्रेष्ठ सहअभिनेता- बॉबी सिम्हा (तमिल फिल्म जिगरठंडा)
श्रेष्ठ सहअभिनेत्री- बलजिंदर कौर (हरियाणवी फिल्म- पगड़ी द ऑनर)
श्रेष्ठ पार्श्वगायक- सुखविंदर सिंह (हैदर के गाने बिस्मिल के लिए)
श्रेष्ठ पार्श्वगायिका- उत्तरा उन्नीकृष्णन (तमिल फिल्म- साईवम के गाने अजहागू के लिए)
श्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइनर- डॉली अहलूवालिया (फिल्म हैदर)
श्रेष्ठ संगीतकार- विशाल भारद्वाज (हैदर)
श्रेष्ठ पार्श्व संगीत- मलयालम फिल्म 1983
श्रेष्ठ कोरियोग्राफी- सुदेश अधाना (हैदर)
पर्यावरण पर श्रेष्ठ फिल्म- ओत्तल (मलयालम)
शिक्षाप्रद श्रेष्ठ फिल्म - कोलम एंड बिहाइंड द ग्लास वाल
श्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म - साउंड ऑफ ज्वाय
श्रेष्ठ फिल्म समीक्षक- तनुल ठाकुरकंगना के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का पोस्टरशशि कपूर को मिलेगा वर्ष 2014 का दादा साहब फाल्के अवार्डबीफ कंट्रोवर्सी पर बोले ऋषि कपूर, खाने से मत जोड़ो धर्म को