'रानी लक्ष्मीबाई' के रूप में दिखीं कंगना रनौत, वायरल हुईं तस्वीरें, 'बाहुबली' से भी है कनेक्शन
मणिकर्णिका के लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग भी ली है। कुछ दिन पहले एक वीडियो आया था, जिसमें कंगना तलवार चलाना सीख रही हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 02 Nov 2017 07:21 AM (IST)
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' पहली दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म की प्रमोशनल गतिविधियां इस वक़्त ज़ोरों पर हैं और इसके बीच झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने दस्तक दे दी है। इंटरनेट पर इस वक़्त कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें छायी हुई हैं, जिनमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई के गेटअप में दिख रही हैं। ये तस्वीरें कंगना की फ़िल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग की हैं।
'पद्मावती' की तरह ही 'मणिकर्णिका' ऐतिहासिक फ़िल्म है। हालांकि दोनों के पीरियड्स अलग हैं। 'मणिकर्णिका' की इन तस्वीरों में कंगना का लक्ष्मीबाई का गेटअप देखकर आप इंप्रेस हुए बिना नहीं रहेंगे। नीचे दी गयी तस्वीर में कंगना अपना शॉट देने के लिए तैयार हो रही हैं।यह भी पढ़ें: दिल तो पागल है को हुए 20 साल, शाह रुख़ के साथ काम करने को तैयार नहीं थीं एक्ट्रेसेज़
बताते चलें कि 'मणिकर्णिका' की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो और जयपुर में चल रही है। फ़िलहाल जोधपुर शेड्यूल चल रहा है। इन तस्वीरों में उसी दौर के कालखंड को पुनर्जीवित करने की कोशिश की गयी है। कंगना और सपोर्टिंग कास्ट की वेशभूषा से आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि फ़िल्म के लिए काफ़ी मेहनत की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में वरुण-बनीता समेत पहली बार साथ आएंगी ये जोड़ियां 'मणिकर्णिका' के लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग भी ली है। रानी लक्ष्मीबाई की कहानी तो आपको याद होगी, अपने दत्तक पुत्र को पीठ पर बांधकर उन्होंने घोड़े पर सवार होकर अंग्रेजों से युद्ध किया था।लिहाज़ा घुड़सवारी और तलवारबाज़ी दोनों ही इस किरदार के लिए बेहद ज़रूरी हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो आया था, जिसमें कंगना तलवार चलाना सीख रही हैं। उससे पहले आपको याद होगा कि ख़बर आयी थी कि कंगना को सेट पर तलवारबाज़ी करते हुए चोट लग गयी है। यह भी पढ़ें: अगस्त में हो गया था डिसाइड कि जनवरी में नहीं आएगी 2.0 'मणिकर्णिका' 27 अप्रैल 2018 को रिलीज़ हो रही है। आपको जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि इस साल की सबसे कामयाब फ़िल्म 'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि दोनों फ़िल्मों की कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जो डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता हैं। यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सिंघम और बाहुबली के बीच ये कनेक्शन नहीं जानते होंगे आप 'मणिकर्णिका' के लिए राजमहलों और भवनों के भव्य सेट्स तैयार किये गये हैं। ये तस्वीरें आपको सीधे उसी दौर में ले जाती हैं। इन दिनों बॉलीवुड में पीरियड फ़िल्मों का चलन है, लेकिन 'बाहुबली' जैसी फ़िल्मों ने चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं। किरदारों की विश्वसनीयता और दृश्यों की भव्यता को एक पैमाना मिल गया है।यह भी पढ़ें: तीनों बेटियों के साथ आमिर ख़ान ने ऐसे मनाया कामयाबी का जश्नकंगना ने 'मणिकर्णिका' का मुहूर्त वाराणसी में किया था। कंगना की ये फ़िल्म 2018 की मोस्टअवेटेड फ़िल्मों में शामिल है।