मराठी की सैराट कन्नड़ में हुई मनसु मल्लिगे, पर पढ़ाई के लिए रुकी रिलीज़
इस बीच फिल्म के कन्नड़ वर्जन के एक गाने की साउथ में जबरदस्त धूम बताई जा रही है। मराठी में ये गाना ' झिंगाट ' जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था और अब इसी गाने को कन्नड में बनाया गया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 22 Feb 2017 07:37 PM (IST)
मुंबई। मराठी बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल तूफानी करने वाली आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु स्टारर फिल्म सैराट का कन्नड़ रिमेक मनसु मल्लिगे की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। जिसका सबसे बड़ा कारण फिल्म की हिरोइन की परीक्षा।
आपको बता दें कि सैराट के कन्नड़ वर्ज़न मनसु मल्लिगे की हिरोइन भी मराठी सैराट की ही हिरोइन रिंकू राजगुरु हैं। फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम पूरा होने के बाद इस फिल्म को नौ फरवरी को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया था लेकिन अचानक रिलीज़ टाल दी गई। ख़बर है कि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था फिल्म की हिरोइन रिंकू की दसवीं की परीक्षा। बताया जा रहा है कि रिंकू ने कहा था कि उन्हें पढाई के लिए पूरा वक्त चाहिए इसलिए वो फिल्म से जुड़े काम नहीं कर पाएंगी। इस कारण निर्माता ने रिलीज़ डेट टाल दी और अगली डेट अभी तक एनाउंस नहीं की गई है। कन्नड़ रिमेक में आकाश ठोसर की जगह निशांत ने ली है।इस हॉलीवुड फिल्म से मिलती जुलती है मराठी फिल्म कनिका की झलक इस बीच फिल्म के कन्नड़ वर्जन के एक गाने की साउथ में जबरदस्त धूम बताई जा रही है। मराठी में ये गाना ' झिंगाट ' जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था और अब इसी गाने को कन्नड में बनाया गया है।