एक और मामले में फंसे कपिल शर्मा, हो सकती है 3 साल की जेल
बीएमसी के पी-साउथ ऑफिस ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कपिल और उनकी सोसायटी में रहने वाले पांच लोगों के अलावा बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कपिल अंधेरी स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण और मैंग्रोव काटने को लेकर पहले ही फंसते नजर आ रहे थे। अब कपिल अपने फ्लैट में भी अवैध निर्माण करने के मामले में फंस गए हैं। कपिल के एफआइआर दर्ज कर दी गई है। यदि कपिल दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें तीन साल तक की कैद हो सकती है।
कपिल शर्मा गोरेगांव स्थित डीएलएच एंक्लेव की नौवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। एफआइआर में कहा गया है कि कपिल ने फ्लैट पर अवैध निर्माण किया है। कपिल के अलावा एफआइआर में पांच अन्य फ्लैट के मालिकों और बिल्डर के खिलाफ भी शिकायद दर्ज कराई गई है।बताया जा रहा है कि बीएमसी के पी-साउथ ऑफिस ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कपिल और उनकी सोसायटी में रहने वाले पांच लोगों के अलावा बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने भी बताया कि एफआइआर में दर्ज मकान मालिकों ने अभी तक अवैध निर्माण नहीं हटाया है और ना ही बीएमसी को कोई जवाब दिया है।
कपिल शर्मा और अन्य फ्लैट मालिकों के खिलाफ महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट 1966 के सेक्शन 53(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत कपिल को एक महीने से तीन साल तक की जेल और 2 से 5 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है।
कपिल शर्मा मुद्दे पर केजरीवाल का ट्वीट, 'मोदी राज में रिश्वत की शिकायत न करना'
इधर कपिल शर्मा के बीएमसी पर घूस लेने का ट्वीट करने के बाद खड़ा हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में अब कपिल शर्मा ही फंसते नजर आ रहे हैं। अब एक आरटीआई कार्यकर्ता असद पटेल ने भी उनके खिलाफ शिकायत कर कहा है कि उन्होंने मैंग्रोव के पेड़ों को बर्बाद कर दिया है। इससे पूर्व कल एमएनएस की महासचिव शालिनी ठाकरे ने शुक्रवार को कपिल शर्मा पर अंधेरी स्थित अपने बंगले में अवैध निर्माण करने और मैंग्रोव को कटवाने का आरोप लगाया था।
एमएनएस का कहना है कि वह जल्द कपिल के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करगी। शालिनी ने कहा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को कपिल शर्मा का समर्थन नहीं करना चाहिए। हम जल्द ही पुख्ता सबूत पेश करेंगे कि कैसे कपिल शर्मा ने महानगरपालिका के नियमों को अपने फायदे के लिए तोड़ा। कपिल शर्मा झूठे हैं।' वहीं एक लोकल एक्टिविस्ट भी सामने आया, जिसका दावा है कि कपिल शर्मा ने अपने बंगले के नजदीक मैंग्रोव को नुकसान पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने अपने अंधेरी स्थित ऑफिस में दूसरी मंजिल का अवैध निर्माण किया था। इसे रोकने के लिए बीएमसी ने 16 जुलाई को नोटिस जारी किया था। कपिल शर्मा ने नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रखा था। इसके चलते 4 अगस्त को बीएमसी ने ढांचा गिरा दिया था। यहां 18 फुट से ज्यादा ऊंचाई का निर्माण करना अवैध है।