कपिल के लेटेस्ट एपिसोड को आॅनलाइन दर्शकों ने भी कहा Big No
जाहिर है, कपिल के शो में आॅडियंस हंसने और मनोरंजन के लिए आते हैं. ऐसे में कपिल और सुनील ग्रोवर की हवाई लड़ाई के बारे में जानने के बाद दर्शकों के मन में कपिल के व्यवहार को लेकर संदेह आ गया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 27 Mar 2017 12:17 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की उलझी गुत्थी का सीधा असर कपिल शर्मा के ब्रांडेंड शो 'द कपिल शर्मा शो' पर पड़ा है। शो को लाइक्स से ज़्यादा डिसलाइक्स मिले हैं।
खबर है कि कपिल के लेटेस्ट एपिसोड को सोशल मीडिया नेटवर्क पर केवल 14 हजार लाइक्स मिले हैं. जबकि 49 हजार आॅन लाइन दर्शकों ने डिस्लाइक का बटन दबाया है। उनसे जुड़ी नकारात्मक खबरों का असर भी उनके शो पर पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले इस शो के लिए आॅडियंस गैलरी में बैठने के लिए लगातार आॅडियंस कॉर्डिनेटर के पास भीड़ लगी होती थी और आॅडियंस को नामांकन देने के बावजूद काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था। सिर्फ मुंबई से नहीं, अन्य शहरों से भी दर्शक आॅडियंस बनना चाहते थे। ऐसे में सिर्फ कपिल के आॅन स्क्रीन परफॉरमेंस को ही दर्शकों ने थंप्स डाउन नहीं किया है, बल्कि आॅडियंस कॉर्डिनेटर के पास भी नामांकन और रिक्वेस्ट भी काफी कम आये हैं। देखा जाये तो इस शो की केवल लास्ट एपिसोड की ही टीआरपी कम नहीं हुई है, बल्कि अचानक दर्शकों की भीड़ में भी कमी आयी है।कपिल की बदसलूकी की हदें हुई हैं पार, आॅडियंस के साथ भी बुरा बर्ताव
जाहिर है, कपिल के शो में आॅडियंस हंसने और मनोरंजन के लिए आते हैं. ऐसे में कपिल और सुनील ग्रोवर की हवाई लड़ाई के बारे में जानने के बाद दर्शकों के मन में कपिल के व्यवहार को लेकर संदेह आ गया है। इसलिए दर्शकों ने न केवल अपने टीवी पर अपने गुस्से का प्रतिरोध जाहिर किया है, बल्कि शो में शामिल होने वाले दर्शकों में दिलचस्पी की कमी नजर आ रही है।कपिल को राहत, पर सुनील ग्रोवर की वापसी नहीं हुई है
इस पूरे संदर्भ के बारे में हमने कपिल शर्मा और उनकी टीम से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।