कपिल शर्मा को इस नेक काम के लिए पेटा करेगी सम्मानित
जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली जानीमानी संस्था 'पेटा' कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली है। यह संस्था बेसहारा कुत्तों के प्रति सहानुभूति दिखाने और उन्हें गोद लेने को प्रोत्साहित करने के लिए कपिल शर्मा को सम्मानित कर रही है।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 13 Nov 2015 01:42 PM (IST)
नई दिल्ली। जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली जानीमानी संस्था 'पेटा' कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली है। यह संस्था बेसहारा कुत्तों के प्रति सहानुभूति दिखाने और उन्हें गोद लेने को प्रोत्साहित करने के लिए कपिल शर्मा को सम्मानित कर रही है।
टाइगर श्रॉफ को मिली एक और बड़ी फिल्म, जिसमें करेंगे कॉमेडी इस बारे में कपिल ने कहा कि वो यह जानकर बहुत ही रोमांचित हैं कि उन्हें जानवरों की मदद करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कपिल के मुताबिक, 'मुझे लोगों को हंसाना पसंद है, मगर यह हम सभी को पता होना चाहिए कि कुत्ते और बिल्ली का बेघर होना हंसी वाली बात नहीं है।' आपको बता दें कि कपिल ने भी एक कुत्ते को गोद लिया है, जिसका नाम 'जंजीर' है।क्या दिव्यांका त्रिपाठी को फिर से हो गया प्यार?
कपिल ने यह भी कहा कि हर किसी को जिनके पास अपने घर में किसी जानवर का स्वागत करने के लिए समय, रिर्सोस और धैर्य है, उन्हें शेल्टर्स या सड़कों से एक जरूरतमंद कुत्ते या बिल्ली को गोद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो और जंजीर इस पेटा अवॉर्ड को हमेशा याद रखेंगे। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बाकी सदस्य पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के एक कैंपेन में शामिल हुए थे, जिसका मकसद बेसहारा जानवरों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।छोटी सी सायरा के ठुमकों पर भी सलमान हुए फिदा, जानिए कौन है ये
आपको ये भी बताते चलें कि इससे पहले पेटा के पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से कांग्रेस नेता शशि थरूर, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जस्टिस केएस पैनिकर राधाकृष्णनम से लेकर हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडिस जैसी हस्तियां भी सम्मानित हो चुकी हैं।