फिल्म 'जैनब' के लिए कपिल सिब्बल ने लिखा आइटम सॉन्ग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल अब बॉलीवुड की फिल्म जेनब में आइटम सॉन्ग लिखकर धूम मचाने वाले हैं। आने वाली फिल्म के पांच गीतों में उन्होंने मस्त- मस्त हवा गीत लिखा है। यह फिल्म मुजफ्फरनगर दंगों पर आधारित है।
By Sachin kEdited By: Updated: Sun, 10 May 2015 07:37 AM (IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल अब बॉलीवुड की फिल्म 'जैनब' में आइटम सॉन्ग लिखकर धूम मचाने वाले हैं। आने वाली फिल्म के पांच गीतों में उन्होंने मस्त- मस्त हवा गीत लिखा है। यह फिल्म मुजफ्फरनगर दंगों पर आधारित है।
फिल्म में अभिनेता जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, टर्की की नायिका सुहा गेजेंटो प्रमुख भूमिका में हैं। इस बाबत सिब्बल ने कहा कि फिल्म निर्माता मुझसे एक आइटम सॉन्ग लिखवाना चाहते थे। उनकी इच्छा पर मैंने एक आइटम सॉन्ग लिख दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम है। फिल्म के माध्यम से मैं सामाजिक सौहार्द व मानवता का संदेश फैलाना चाहूंगा। सिब्बल ने बतौर गीतकार फिल्म बंदूक से शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने तू बता दे गीत लिखा था। उन्होंने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के एलबम रौनक के लिए भी सात गीत लिखे थे। सिब्बल ने कहा कि उन्होंने फिल्मों के लिए गीत लिखने का विकल्प खुला रखा है। पढ़ेंः सिब्बल का आरोप, तीन हत्याओं में शामिल रहे हैं शाह