पाकिस्तान से पीछा नहीं छुड़ा पाये करण जौहर , अब किया ये नया काम
करण ने पिछले साल साऊथ में एक सॉलिड दांव खेला था जब उन्होंने एस एस राजमौली की फिल्म ' बाहुबली - द बिगनिंग ' के हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स खरीदे थे
By ManojEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2016 12:04 PM (IST)
मुंबई। पाकिस्तान विरोध के चलते संकट में फंसी अपनी फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' की नैया पार लगाने के लिए करण जौहर ने मंगलवार को एक वीडियो सन्देश जारी किया और पाक कलाकारों से तौबा कर ली लेकिन पाकिस्तान से उनका पीछा नहीं छूटा है, जिसका एक नया सबूत मिल गया है।
ख़बर है कि करण जौहर ने तेलुगु फिल्म ' गाज़ी ' के हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं। ये एक वार फिल्म है जिसकी कहानी 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युध्द पर आधारित है। फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। ख़बर है कि ' गाज़ी ' को अगले साल 24 फरवरी में रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि करण जौहर का ये साऊथ प्रेम इस फिल्म की कहानी देख कर जागा है। राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू स्टारर ' गाज़ी ' एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है जो कि 71 की भारत- पाक लड़ाई के दौरान घटित हुई थी। फिल्म में राणा ने नौसेना के अधिकारी की भूमिका निभाई है जबकि तापसी का रोल एक रिफ्यूजी लड़की का है। करण ने पिछले साल साऊथ में एक सॉलिड दांव खेला था जब उन्होंने एस एस राजमौली की फिल्म ' बाहुबली - द बिगनिंग ' के हिंदी डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स खरीदे थे और बाहुबली , हिंदी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई है।