करण जौहर का प्रस्ताव मनसे को मंजूर, तय समय पर रिलीज होगी 'ऐ दिल है मुश्किल'
करण जौहर और राज ठाहरे ने माहाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणवीस से मुलाकात की जिसके बाद फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 10:46 AM (IST)
नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणवीस से मुलाकात के बाद फिल्म की रिलीज को हरी झंड़ी मिल गई है। दरअसल राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज ना करने देने की धमकी दी थी, जिसके बाद से करण के साथ मुकेश भट्ट और राज ठाकरे ने भी सीएम से मुलाकात की। अापसी सहमति के बाद ये तय हो गया की फिल्म की रिलीज अपने समय पर ही होगी।
नसीरुद्दीन शाह ने पाक कलाकारों का विरोध कर रहे मनसे को सुनाई खरी-खरी दरअसल इस मुलाकात में करण जौहर ने सीएम के सामनें प्रस्ताव रखा जिसमें ये तय हुआ की फिल्म की रिलीज से पहले वो शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। सेना के फंड में आर्थिक मदद करेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। करण के इस प्रसाव को मनसे ने भी मंजूर कर लिया है।जानिए, पाक कलाकारों पर बैन को लेकर क्या बोले आमिर ख़ान!
सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिव होते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इन सभी बातों की जानकारी दी है, साथ ही ये बताया की फिल्म 28 अक्टूबर को ही रिलीज होगी। बता दें उड़ी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के चलते करण जौहर की फिल्म पर विवाद चल रहा है। हाल ही में फिल्म की प्रोेड्यूसर्स ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। यहां से फिल्म उन्हें आश्वासन मिला था।