पद्मावती आगजनी :भंसाली को मिला करण और राजमौली का साथ, कहा शर्मनाक है
बता दें कि जयपुर में करणी सेना ने पद्मावती के सेट पर ये कह कर तोड़फोड़ की थी कि फिल्म में भंसाली, रानी पद्मिनी को लेकर गलत कहानी दिखाने की कोशिश में है जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 16 Mar 2017 07:14 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पद्मावती के सेट पर की गई आगजनी को लेकर हर तरफ निंदा की जा रही है और अब संजय लीला भंसाली को करण जौहर और एस एस राजमौली जैसे बड़े मेकर्स का भी साथ मिल गया है।
गौरतलब है कि दो महीने के भीतर भंसाली के सेट पर फिर से हमला हुआ है जिसमे सेट पर रखे सामानों को जला कर ख़ाक कर दिया गया। भंसाली ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की है। घटना के बाद कई फिल्मी सितारों में भंसाली के पक्ष में बयान दिया और गुरुवार को फिल्म बाहुबली द कंक्लूजन के ट्रेलर लांच के मौके पर करण जौहर और एस एस राजमौली ने भंसाली को अपना सपोर्ट दिया। करण ने कहा कि यह निंदनीय है। हम पूरी तरह से संजय के साथ हैं। यह हमारी पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए शर्मनाक बात है। करण ने यह भी कहा कि यह किसी भी निर्देशक और कलाकार के लिए दुःख की बात कि उन्हें ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इस मौके पर राजमौली ने भी करण की हां में हां मिलाते हुए कहा कि उनके लिए भी ये खबर चौकाने वाली थी।ऐसी घटना से सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि हर क्रियेटिव इंसान का मनोबल टूटता है। इन हालातों में पूरी इंडस्ट्री को एक साथ आना चाहिए। शिवलिंग कंधे पर उठाने वाले बाहुबली इस बार लोगों को ऐसे चौकायेंगे
बता दें कि जयपुर में करणी सेना ने पद्मावती के सेट पर ये कह कर तोड़फोड़ की थी कि फिल्म में भंसाली, रानी पद्मिनी को लेकर गलत कहानी दिखाने की कोशिश में है जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। कोल्हापुर में भी अज्ञात लोगों ने इसी विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी की।