'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर बढ़ने लगा है करण जौहर का प्रेशर, ये रहा सबूत!
हाल ही में MAMI फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस में करण से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने सवाल का मजाक बना दिया।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2016 04:15 PM (IST)
मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ताजा तनाव का गहरा असर बॉलीवुड पर पड़ता दिखाई दे रहा है। दोनों मुल्कों के बीच समीकरण बदलने से बॉक्स ऑफिस का गणित भी प्रभावित होता सकता है और इस गणित को फिल्ममेकर करण जौहर भी महसूस करने लगे हैं। इसीलिए आजकल वो प्रेशर महसूस कर रहे हैं।
दिवाली पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है। एक तरफ है अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय', जो एक्शन थ्रिलर फिल्म है। दूसरी तरफ है करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल', जो रोमांटिक ड्रामा है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है। इस खटास से 'शिवाय' पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' की मुश्किल बढ़ गई है। वजह हैं फिल्म में केमियो कर रहे फवाद खान, जो पाकिस्तानी कलाकार हैं। इस वजह से 'ऐ दिल है मुश्किल' बेमतलब निगेटिव पब्लिसिटी का शिकार हो रही है। पाक सिंगर राहत फतेह अली खान की इस फिल्म से हुई छुट्टी फिल्म की रिलीज में करीब एक महीना बाकी है, और एमएनएस इसकी रिलीज का विरोध करने का एलान कर चुकी है। दर्शकों का एक तबका भी विरोधी सुरों में अपने सुर मिला रहा है। इन हालात के मद्देनजर करण का फिक्रमंद होना लाजिमी है।
एमएनएस विरोध से ऐन पहले बैंगलुरू से निकल गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा करण फिलहाल मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहते। हाल ही में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज यानी MAMI फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कांफ्रेंस में करण से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने सवाल का मजाक बना दिया। पत्रकार ने करण से पूछा कि वो 'शिवाय' के साथ अपनी फ़िल्म की रिलीज को लेकर प्रेशर फील कर रहे हैं?
POK में इंडियन आर्मी के एक्शन पर जॉन अब्राहम ने कही ये बात इस पर कारण ने कहा- ''मुझे लगा कि आप सुबह के प्रेशर के बारे में बात कर रहे हैं।'' करण का ये मजाकिया जवाब बता रहा है कि प्रेशर तो है, लेकिन वो प्रेशर में आकर ऐसा कुछ बोलना नहीं चाहते, जिससे ये प्रेशर बर्दाश्त के बाहर हो जाए। करण शायद इस मुद्दे पर वेट एंड वॉच की स्ट्रेटजी से काम कर रहे हैं।