बच्चन के बाद अब करण जौहर स्विट्ज़रलैंड जाकर बाटेंगे ये ज्ञान
गौरतलब है कि दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अब तक अमिताभ बच्चन , ए आर रहमान और मल्लिका साराभाई अलग अलग हैसियत से शिरकत कर चुकी हैं और उन्हें वहां क्रिस्टल अवॉर्ड भी मिला है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 11 Jan 2017 01:57 PM (IST)
मुंबई। हाल ही अपनी ऑटोबायोग्राफी के जरिये ' सेक्सुएलिटी ' का खुलासा करने वाले करण जौहर जितने फनी है उतने ही गंभीर भी और उनकी लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए इस बार उन्हें दुनिया के दिग्गजों के एक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि इस साल 17 से 20 जनवरी तक स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया है , जिसमें दुनिया के जाने माने थिंकर्स भाग लेंगे। इस समिट में करण जौहर हो कल्चरल लीडर के तौर बुलाया गया है। बॉलीवुड से वो ऐसे पहले स्टार हैं जो फोरम में कल्चरल लीडर के तौर पर जा रहे हैं। दावोस में होने वाले इस सम्मेलन में इस जिम्मेदार नेतृत्व को फोकस किया जा रहा है , जहां करण जौहर भी अपनी बात रखेंगे। करण के मुताबिक ये उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। अपने देश को रिप्रजेन्ट करना और इस भारत की प्रकृति और संवेदनाओं को दुनिया के सामने पेश करना उनके लिए गौरव की बात है। दावोस , दुनिया के बेहतरीन विचारकों का जबरदस्त मंच है और वो उस अनुभव को हासिल करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।पता चल गया क्या है ' रंगून ' , बायोपिक तो बिल्कुल भी नहीं
गौरतलब है कि दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अब तक अमिताभ बच्चन , ए आर रहमान और मल्लिका साराभाई अलग अलग हैसियत से शिरकत कर चुकी हैं और उन्हें वहां क्रिस्टल अवॉर्ड भी मिला है।