Move to Jagran APP

ये क्या लव स्टोरिज से डरने लगे हैं करण जौहर?

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा से दर्शकों को रोमांटिक फिल्मों को नजराना देने के लिए ही जाने जाते हैं,लेकिन अब उन्हें लव स्टोरिज लिखना जरा मुश्किल लग रहा है। करण ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने रोमांस का वह भोलापन खो दिया है, जिसके आधार पर उन्होंने अब तक की हिट रोमांटिक फिल्में बनाई थीं।

By Edited By: Updated: Sat, 14 Dec 2013 03:18 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा से दर्शकों को रोमांटिक फिल्मों को नजराना देने के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन अब उन्हें लव स्टोरिज लिखना जरा मुश्किल लग रहा है। करण ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने रोमांस का वह भोलापन खो दिया है, जिसके आधार पर उन्होंने अब तक की हिट रोमांटिक फिल्में बनाई थीं।

पढ़ें : बच्चा गोद नहीं लेंगे करण जौहर

'कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो' जैसी रोमांटिक फिल्में बनाने वाले करण जौहर ने बताया कि उन्हें अब प्यार की कहानियां लिखने में परेशानी होती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'अब मैं फिल्म की कहानी लिखते वक्त प्यार जैसे खूबसूरत एहसास को महसूस नहीं कर पाता हूं, जब मैं किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने बैठता हूं, तो कुछ ज्यादा ही आर्टिफिशियल हो जाता हूं।

करण ने हाल ही में एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हंसी तो फंसी' बनाई है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीत चोपड़ा हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच पर उन्होंने कहा, 'अब मुझे वास्तव में लव स्टोरिज लिखने में परेशानी होती है। मैं सोचता हूं कि मैंने वह मासूमियत खो दी है, जो कुछ होता है या कल हो ना हो जैसी फिल्मों को लिखने में थी।'

करण का कहना है, 'जब मैं ऐसी लव स्टोरिज पढ़ता हूं, तो मुझे लगता है कि जब मैं उतना ऑर्गेनिक और ऑनेस्ट महसूस करुंगा तब ही ऐसी फिल्में बना पाऊंगा। जब मैंने हर्षवर्धन कुलकर्णी की लिखी विनिल मैथ्यू की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं इस पर फिदा हो गया।' हंसी तो फंसी 7 फरवरी को रिलीज होगी।

[नई दुनिया]

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर