Move to Jagran APP

करण ने महज़ 'इतने दिनों' में लिखी ऐश्वर्या-रणबीर के 'बोल्ड रोमांस' की कहानी

करण ने कहा- ''मैं अपनी फेमिनिन साइड की ज़्यादा झुका हुआ हूं। इसलिए मुझे लगता है कि कोई फ़ीमेल इसे डायरेक्ट करती तो अलग नहीं होती।''

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2016 02:01 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। दिवाली पर रिलीज़ हो रही ऐ दिल है मुश्किल करण जौहर की मोस्ट एंटिसिपेटिड फ़िल्मों में शामिल है। इस रोमांटिक ड्रामा की कहानी को लेकर करण जौहर ने एक दिलचस्प खुलासा किया है।

18वें मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल में करण ने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने फ़िल्म की कहानी महज़ नौ दिन में लिखी थी। करण ने कहा- ''उन दिनों मैं न्यूयॉर्क में था, और सड़कों पर घूमते हुए मेरे ज़हन में उन लोगों का ख़्याल आया जो एकतरफा प्रेम के दर्द से गुज़रते हैं। मैं एसे प्रेम से गुज़र चुका हूं। 'ऐ दिल है मुश्किल' की कहानी इस तरफ के प्रेम को दिखाती है।'' जब करण से पूछा गया कि अगर कोई फीमेल इस फ़िल्म को डायरेक्ट करती तो क्या उसका ट्रीटमेंट अलग होता। इस पर करण ने कहा- ''मैं अपनी फेमिनिन साइड की ज़्यादा झुका हुआ हूं। इसलिए मुझे लगता है कि कोई फ़ीमेल इसे डायरेक्ट करती तो अलग नहीं होती।''

सेंसर बोर्ड ने किया ऐ दिल... का ये हाल, कट गई गंदी बात

'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ को लेकर चल रहा सियासी संकट अब ख़त्म हो गया है। एमएनस के पीछे हटने के बाद फ़िल्म अब बिनी किसी रुकावट के रिलीज़ हो सकेगी। एमएनएस ने फ़िल्म में पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद ख़ान की प्रेजेंस के चलते इसकी रिलीज़ का विरोध किया था, मगर हाल ही में एमएनएस की शर्तें मानने के बाद इसकी रिलीज़ का रास्ता साफ़ हो गया है।

रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन पर ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी

एमएनएस ने की प्रमुख शर्त है कि प्रोड्यूसर्स को 5 करोड़ रुपए आर्मी वेल्फेयर फंड को देने होंगे, जिसके लिए करण राज़ा हो गए हैं।