Move to Jagran APP

देखिए, सामने आई मोम की कट्रीना कैफ!

कट्रीना कैफ भी अब उन बड़ी हस्तियों में शुमार हो गईं हैं जिनका मोम का पुतला दुनिया के जाने-माने लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। कट्रीना ने कल इस पुतले का उद्घाटन किया। जैसे ही कट्रीना ने अपना पुतला देखा, उन्होंने कहा, 'ये शानदार है। ये बिलकुल

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2015 09:29 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। कट्रीना कैफ भी अब उन बड़ी हस्तियों में शुमार हो गईं हैं जिनका मोम का पुतला दुनिया के जाने-माने लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। कट्रीना ने कल इस पुतले का उद्घाटन किया।

अनुष्का के साथ मुंबई लौटे विराट कोहली

जैसे ही कट्रीना ने अपना पुतला देखा, उन्होंने कहा, 'ये शानदार है। ये बिलकुल मेरी तरह दिखता है।'

पिछले साल मैडम तुसाद की वेबसाइट ने एक पोल किया था जिसमें कट्रीना ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को कड़ी टक्कर दी थी।

करण जौहर, आलिया भट्ट समेत 15 के खिलाफ वाद

मैडम तुसाद ने एक बयान में कहा, 'हमारे मूर्तिकार पिछले करीब एक दशक से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ करीब से काम कर रहे हैं। अब हमारे पास बॉलीवुड के बेहद चर्चित लोगों को दिखाने के लिए शानदार लाइन अप है।'

कट्रीना के मोम के पुतले की फिगर बनाने के लिए 20 मूर्तिकार और कलाकारों ने करीब 4 महीनों तक काम किया था और इसमें 15,000 पाउंड का खर्चा आया।

कट्रीना हो गई हैं लापता, सोशल मीडिया पर फैंस परेशान!