स्मृति ईरानी को कविता कौशिक का खुला पत्र
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में कविता ने स्मृति ईरानी से शिक्षा में वेदों को शामिल करने की अपील की है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2015 10:50 AM (IST)
मुंबई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में कविता ने स्मृति ईरानी से शिक्षा में वेदों को शामिल करने की अपील की है।
इस डांस रियलिटी शो में शाहिद कपूर लेंगे माधुरी दीक्षित की जगह कविता कौशिक जिन्होंने सब टीवी के शो 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा ख्याति पाई है, जल्द ही डांस आधारित रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगी। कविता की वेदों में भी बहुत आस्था है। उन्होंने स्मृति ईरानी को लिखे अपने पत्र में कहा, 'वेदों से मेरा परिचय तब हुआ, जब मैं जीवन में नाम, पैसा, दोस्त वो सब चीजें पा चुकी थी जिन्हें 'खुशी' के लिए जरूरी माना जाता है। ऋषिेकेश की एक यात्रा के दौरान मुझे वेदांता अकेडमी के बारे में पता चला।'
जैकलीन मलेशिया में पूरा करने वाली हैं अपनी मां का ये सपनाआगे कविता ने लिखा, 'मुझे एक मसीहा, एक मार्गदर्शक किसी इंसान में नहीं, बल्कि वेदों में मिला। इसके बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि अगर मेरी वेदों से पहचान बचपन में हो गई होती, तो मेरा समय होस्टल में रोते हुए, डर के साथ और डिप्रेशन में नहीं गुजरता।'
जूही का 18 सालों से मेकअप करते आ रहे हैं इस फिल्म के प्रोड्यूसरकविता के अनुसार वेदों का संबंध किसी धर्म से नहीं है। यह जीवन को व्यतीत करने की मुफ्त शिक्षा है। कविता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि हमारी शिक्षा पद्धति में बदलाव आएगा और हम पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करने की बजाए हम वेदों का सहारा लेंगे। कविता कहती हैं, 'मैं सभी पश्चिमी भाषाओं का सम्मान करती हूं जो मैंने स्कूल में सीखीं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम अपने वेदों के ज्ञान के कारण ही विश्वगुरु रह चुके हैं।'वरुण-श्रद्धा की 'एबीसीडी 2' ने तीन दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाईअब देखते हैं कि कविता का पत्र स्मृति ईरानी तक पहुंचता है या नहीं। अगर पहुंचता है, तो स्मृति ईरानी स्कूली शिक्षा में वेदों को शामिल करने पर कोई कदम उठाती हैं या नहीं!