इनकी इच्छा पूरी करने के लिए रानी-आदित्य ने की फटाफट शादी
वैसे तो काफी समय से ही बॉलीवुड की इस जोड़ी की शादी की खबरें बार-बार आ रही थीं। लेकिन हर बार शादी किसी ना किसी वजह से टाल दी गई। पहले खबर आई थी कि दोनों जोधपुर के एक पैलेस में शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने दो दिन पहले इटली में सात फेरे लिए।
By Edited By: Updated: Wed, 23 Apr 2014 10:09 AM (IST)
मुंबई। वैसे तो काफी समय से ही बॉलीवुड की इस जोड़ी की शादी की खबरें बार-बार आ रही थीं। लेकिन हर बार शादी किसी ना किसी वजह से टाल दी गई। पहले खबर आई थी कि दोनों जोधपुर के एक पैलेस में शादी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने दो दिन पहले इटली में सात फेरे लिए। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए दोनों को देश के बाहर इटली जाकर गुपचुप तरीके से फटाफट शादी करनी पड़ी।
दरअसल, रानी मुखर्जी के पिता बीमार रहते हैं। हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी आंखों के सामने रानी दुल्हन बने। वे अपनी बेटी को आशीर्वाद देना चाहते थे। आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के पिता से उनकी इस इच्छा को जल्द से जल्द पूरा करने का वायदा किया। मुखर्जी और चोपड़ा परिवार ने तुरंत फैसला लिया और वे सब इटली के लिए रवाना हो गए। शादी बिल्कुल बंगाली रीति-रिवाजों के साथ हुई है। बताया जाता है कि इस शादी में बस चोपड़ा और मुखर्जी परिवार के ही कुछ खास लोग शामिल हुए। खानदान के ज्यादा लोगों को इस शादी के बारे में कुछ मालूम ही नहीं था। बॉलीवुड भी इस खबर से चौंक गया। आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा ने इस शादी के चलते यश राज स्टूडियो में होने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग भी टाल दी। इस शादी में इतना वक्त लगने के पीछे आदित्य चोपड़ा और उनकी पत्नी पायल खन्ना का तलाक भी एक बड़ी वजह रहा है। उन्हें पहली पत्नी से तलाक लेने में तीन साल लग गए।