Exclusive: सेंसर से परेशान ही नहीं बेबस भी हैं कोंकणा सेन शर्मा
इस मौके पर कंगना ने यह भी उम्मीद जताई कि श्याम बेनेगल के नेतृत्व में बनी समिति सेंसर से जुड़े मसले पर जो भी काम कर रही है उसे जल्दी से जल्दी अमल में लाया जाएगा।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 01:56 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों बहुत परेशान हैं। निराश और बेबस भी क्योंकि वो सेंसर से रोकी गई फिल्म ' लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ' के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही हैं।
शबाना आज़मी की संस्था से जुड़े एक इवेंट में पहुंची कोंकणा ने कहा कि सेंसर को हर हाल में इस फिल्म को सर्टिफिकेट देना चाहिए। पिछले दिनों सेंसर ने अलंकृता श्रीवास्तव डायरेक्टेड फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का को वुमेन ओरियंटेड और अमर्यादित सीन्स वाली बता कर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। इस फिल्म में अहम् रोल निभा रही कोंकणा ने कहा ''महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा उनकी कहानी कहने की बेहद आवश्यकता है। मुझे लगता है अलंकृता श्रीवास्तव ने काफी बेहतरीन काम किया है लेकिन मैं तब हमेशा परेशान हो जाती हूं जब इस तरह की फिल्मों पर प्रतिबंध लग जाता है और 'दूसरी तरह' की फिल्मों को पास कर दिया जाता है। फिल्मों पर तो प्रतिबंध लगना ही नहीं लगना चाहिए। सेंसर को सिर्फ सर्टिफिकेट दे कर छोड़ देना चाहिए।"अफ़वाह रिटर्न्स : रेखा की मांग में संजय दत्त का सिंदूर , OMG मत कहिए
कोंकणा ने कहा कि लोगों को हर तरह का सिनेमा देखने की आदत डालनी चाहिए। "मुझे लगता है राष्ट्र की जनता को यह अधिकार होना चाहिए कि वो किस प्रकार का सिनेमा देखना चाहती है। पर मुझे माफ़ करियेगा क्योंकि इस तरह की किसी भी बात का मेरे पास कोई समाधान नहीं है।"सलमान के इस डायरेक्टर को अब चाहिए रणवीर सिंह , एक खेल खेलना है
इस मौके पर कंगना ने यह भी उम्मीद जताई कि श्याम बेनेगल के नेतृत्व में बनी समिति सेंसर से जुड़े मसले पर जो भी काम कर रही है उसे जल्दी से जल्दी अमल में लाया जाएगा। अब तो रिस्पॉन्सिबिल्टी तय करने का समय आ गया है।